जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले के सूदूर गांव में लगी आग, बुझाने में वायुसेना ने की मदद
भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के एक सुदूर गांव के कई घरों में लगी आग को बुझाने में प्रशासन की मदद की.
बनिहाल/जम्मू: जम्मू- कश्मीर में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में मंगलवार को भीषण आग लगने से 12 आवासीय मकान जलकर खाक हो गये भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर ने आग पर काबू पाने के लिए कई उड़ानें भरीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि बनिहाल अनुमंडल से 28 किलोमीटर दूर खारी के घनी आबादी वाले हिजवा गांव में पूर्वान्ह्र लगभग 11 बजे एक मकान में आग लग गई और कई अन्य मकानों तक फैल गई जिससे 36 से अधिक परिवार बेघर हो गये.
उन्होंने कहा कि आग तेजी से फैली क्योंकि मकान पास में स्थित हैं और ज्यादातर टिन की छत वाली लकड़ी से बने हैं. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्वयंसेवियों को आग बुझाने में मदद करने के लिए मौके पर सेना और पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि बनिहाल शहर से दमकल गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया.
उन्होंने बताया कि लगभग छह घंटे तक चले संयुक्त अभियान के बाद वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर के मिशन में शामिल होने के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कई उड़ानें भरीं और भीषण आग पर पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी नईम-उल-हक ने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.