ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा में कहा गया `लेडी किलर`, कल्याण बनर्जी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हंगामा
Lok sabha uproar: तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ निजी टिप्पणी की. लोकसभा अध्यक्ष ने टिप्पणी को हटा दिया और बनर्जी ने इसके लिए माफी मांगी, लेकिन सिंधिया ने उनकी माफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
Kalyan Banerjee comment on Jyotiraditya Scindia: तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद बुधवार को लोकसभा में हंगामा हुआ. स्पीकर ओम बिरला ने बनर्जी की टिप्पणी को सदन से हटा दिया और तृणमूल नेता ने सिंधिया से माफी मांगी. हालांकि, सिंधिया ने 'उन पर और भारत की महिलाओं पर व्यक्तिगत हमले' के लिए उनकी माफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
यह मुद्दा आपदा प्रबंधन अधिनियम में संशोधन पर चर्चा के दौरान बनर्जी के भाषण के बाद उठा, जिसमें तृणमूल सांसद ने केंद्र सरकार पर कोविड-19 महामारी के दौरान असहयोग करने का आरोप लगाया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ मिलकर बनर्जी के आरोपों का जवाब दिया. इसके बाद कल्याण बनर्जी ने सिंधिया के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की.
लेडी किलर
सिंधिया ने खड़े होकर राय का समर्थन करते हुए कहा कि महामारी के दौरान भारत एक 'विश्व बंधु' के रूप में उभरा है और जरूरतमंद देशों की मदद की है.
इसके बाद, बनर्जी ने सिंधिया पर हमला किया और मंत्री को लेडी किलर कहते हुए कहा, 'सुंदर हैं तो जरूरी नहीं कि अच्छे आदमी हैं, विलेन भी हो सकते हैं.'
इस दौरान सदन में बहस हुई और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. जब लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो कल्याण बनर्जी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी, लेकिन सिंधिया ने माफी मांगने से इनकार कर दिया.
सिंधिया ने कहा, 'कल्याण बनर्जी ने इस सदन में खड़े होकर माफी मांगी. लेकिन मैं यह कहूंगा कि हम सभी इस सदन में देश के विकास में योगदान की भावना के साथ आते हैं...लेकिन हम आत्मसम्मान की भावना के साथ भी आते हैं.'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं करेगा. हमारी नीतियों, हमारे विचारों पर हम पर हमला करें, लेकिन अगर आप व्यक्तिगत रूप से हमला करेंगे, तो निश्चित रूप से जवाब के लिए तैयार रहें.'
उन्होंने कहा, 'उन्होंने माफी मांगी है... मैं उनके द्वारा मुझ पर और भारत की महिलाओं पर किए गए व्यक्तिगत हमले के लिए उनकी माफी स्वीकार नहीं करता.'
विवादित टिप्पणी के बाद, भाजपा की महिला सांसदों ने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की और कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए बनर्जी को शेष शीतकालीन सत्र के लिए संसद से निलंबित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- घर से घसीटकर बाहर लाए और गला घोंटकर मार डाला, माओवादियों ने की पुलिस मुखबिर होने के शक पर BJP नेता की हत्या
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.