कानपुर: कानपुर पुलिस ने तीन जून को हुई हिंसा में 47 लोगों को आरोपी के तौर पर नामजद करते हुए चार्जशीट दाखिल की है. हिंसा के पीछे कम से कम 20 लोगों को 'मास्टरमाइंड' के रूप में नामित किया गया है और 6 लोगों को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार्जशीट में इन्हें किया गया नामजद


पुलिस के मुताबिक, मामले में आरोपित 47 लोगों में से करीब 20 लोग साजिश में शामिल थे. हिंसा के सिलसिले में दायर की गई यह पहली चार्जशीट है.


विशेष जांच दल (एसआईटी) ने चार्जशीट में मुख्य आरोपी और 'साजिशकर्ता' हयात जफर हाशमी, मुख्तार बाबा और स्थानीय बिल्डर हाजी वासी को नामजद किया है.


मुख्तार बाबा कानपुर में बाबा बिरयानी रेस्तरां का मालिक हैं, जबकि हयात जफर मौलाना मोहम्मद अली (एमएमए) जौहर फैन्स एसोसिएशन का अध्यक्ष हैं.


जल्द ही दायर होगी और भी चार्जशीट


इसी मामले में वसी के बेटे अब्दुल रहमान को भी गिरफ्तार किया गया. कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, "हयात जफर, मुख्तार बाबा और वासी सहित सभी 47 आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं. हम जल्द ही बकरगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज शेष दो एफआईआर में आरोपपत्र दाखिल करेंगे."


इस बीच कानपुर पुलिस ने भी हिंसा के सिलसिले में तीन एफआईआर दर्ज की हैं और अब तक 61 लोगों को गिरफ्तार किया है.


यह भी पढ़िए: जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों ने गैर कश्मीरी को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.