कोलकाता. हावड़ा जिले में सरकार द्वारा संचालित स्कूल में छात्रों के दो समूह उस समय आमने-सामने आ गए जब एक समूह ने परीक्षा के दौरान ‘नामाबली’ (भगवा पटका) पहनने की मांग की. घटना की एक कथित वीडियो में पटका पहने कुछ छात्रों का एक छोटा समूह और कुछ लोग स्कूल के फाटक पर जमा दिख रहे हैं, जबकि छात्रों का एक और समूह अंदर खड़ा है. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी भी तरह की झड़प को रोकने के लिए विद्यालय के अधिकारी और पुलिस वहां मौजूद थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्री बोर्ड परीक्षा में भगवा पटका पहनकर पहुंचे छात्र
ज़ी न्यूज मंगलवार को बनाए गए इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि धुलागोर आदर्श विद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि लगभग पांच छात्र मंगलवार को 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए ‘नामाबली’ पहनकर स्कूल में दाखिल होना चाहते थे. प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों ने परीक्षा के दौरान पटका पहनने की अनुमति मांगी.


हिजाब के खिलाफ पहना भगवा पटका?
उन्होंने दावा किया कि उनकी कुछ सहपाठी पिछली परीक्षा में हिजाब पहन चुकी हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन ने हर छात्र को पोशाक नियामों का पालन करने के लिए कहा है ताकि किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके. प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल के अधिकारियों की तरफ से सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम जल्द ही स्कूल पहुंची और फाटक के बाहर व अंदर खड़े छात्रों को वापस जाने के लिए राजी किया. हालांकि विवाद को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई थी.


माहौल को शांत करने की कोशिश
उन्होंने कहा कि बुधवार को बैठक हुई, जिसमें अभिभावकों, प्रबंधन समिति, प्रधानाध्यापक व प्रभारी शिक्षक मौजूद थे. सभी ने स्कूल में सामान्य स्थिति और शांति व सौहार्द बहाल करने पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि स्थगित परीक्षा किसी और दिन आयोजित कराने के बाद में जल्द ही फैसला लिया जाएगा.


यह भी पढ़िए: ऑनलाइन घर बैठे बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं लगाने होंगे RTO ऑफिस के चक्कर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.