Kashmir encounter : रात भर हुई मुठभेड़, चार आतंकी मार गिराए, एक जिंदा गिरफ्तार
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने चार-पांच स्थानों पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था. अब तक पुलवामा में एक पाकिस्तानी सहित जेईएम के दो आतंकवादी, गंदेरबल और हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गंदेरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई.
उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के चेवाकलां इलाके में रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईम) के दो आतंकवादी और एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया. अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के सेरच इलाके में तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया है. अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नेचमा रजवार इलाके में सुबह एक और मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने चार-पांच स्थानों पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था. अब तक पुलवामा में एक पाकिस्तानी सहित जेईएम के दो आतंकवादी, गंदेरबल और हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया. हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म.’’ कुमार ने बताया, ‘‘एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है.’
इसे भी पढ़ें- यूपी चुनाव में योगी की प्रचंड जीत के बाद देशभर में बुलडोजर बना ब्रांड
हाल में हुई मुठभेड़ और हमले
-बीते गुरुवार यानी 10 मार्च को ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ था. नैना बटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मारा गया था.
-मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था.
-पुलिस ने श्रीनगर के मध्य में व्यस्त अमीरा कदल पुल पर रविवार को हुए ग्रेनेड हमले के केस में मंगलवार को दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया. इस ग्रेनेड हमले में दो आम नागरिकों की मौत हो गई थी और 36 अन्य घायल हुए थे.
-जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.