हिंसा के 3 दिन बाद जागे केजरीवाल, हिंसाग्रस्त इलाकों का किया दौरा
दिल्ली में हुई भीषण हिंसा के 3 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नींद खुली है. जिन दिल्लीवासियों के वोट पाकर वे मुख्यमंत्री बने हैं उनकी पीड़ा को समझने मे उन्हें तीन दिन लग गये.
दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर फैली हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. जाफराबाद से लेकर मौजपुर और इसके आसपास के अन्य इलाके बेहद कड़ी सुरक्षा में हैं. दिल्ली पुलिस हर गली मोहल्ले में जाकर गश्त कर रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने उत्तर पूर्व के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में डीसीपी के दफ्तर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने लोगों शांति बनाए रखने की अपील की.
शहीद रतन लाल के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में यह ऐलान करते हुए कहा कि हम रतन लाल के परिवार को हर संभव मदद देंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम उनके परिवार को मदद के तौर पर 1 करोड़ रुपये की राशि और एक नौकरी देंगे. आपको बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा में पुलिस के कांस्टेबल रतनलाल की मृत्यु हो गयी थी.
मंगलवार को अमित शाह के साथ की थी बैठक
बता दें कि मंगलवार को भी दिल्ली के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा राज्य के नेता, अधिकारी भी शामिल हुए थे. अमित शाह के साथ बैठक करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि गृह मंत्री ने उन्हें दिल्ली में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने की बात कही है.
अब तक 18 FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा, '18 एफआईआर रजिस्टर हो चुकी है. 106 को अरेस्ट किया है. जितने भी दंगाई हैं हम उनकी पहचान कर रहे हैं. हमने पर्याप्त पुलिस बल लगाया था. सीनियर अफसर भी मॉनिटर कर रहे थे. आज कोई इंसिडेंट नहीं हुआ है. पीसीआर कॉल्स बहुत कम आई हैं. ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है.'
ये भी पढ़ें- जान की कीमत पर सियासी दुकान चमका रही हैं विपक्षी पार्टियां