ओलंपिक फाइनल से बाहर होने के बाद विनेश के लिए भारत रत्न की मांग, TMC ने की डिमांड
नई दिल्ली. पेरिस में चल रहे ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को कुश्ती फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने के बाद बड़ा झटका लगा है. पूरे देश से एकसाथ विनेश फोगाट के पक्ष में आवाजें उठ रही हैं.
नई दिल्ली. पेरिस में चल रहे ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को कुश्ती फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने के बाद बड़ा झटका लगा है. पूरे देश से एकसाथ विनेश फोगाट के पक्ष में आवाजें उठ रही हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने विनेश के लिए भारत रत्न पुरस्कार की मांग कर दी है.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि सरकार और विपक्ष को एक रास्ता तलाशना चाहिए जिसके लिए सर्वसहमति तैयार करनी चाहिए. इसके जरिए या तो विनेश को भारत रत्न दिया जाए या फिर राष्ट्रपति उन्हें राज्यसभा सीट के लिए नामित किया जाना चाहिए. इससे विनेश द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन को सम्मानित किया जा सकता है. कोई भी पदक पूरी तरीके से विनेश के प्रदर्शन को प्रदर्शित नहीं कर सकता.
हर तरफ से विनेश को मिला समर्थन
विनेश फोगाट को देश में सभी राजनीतिक पार्टियों, नेताओं और सेलिब्रेटी की तरफ से समर्थन मिला है. विनेश को चैंपियन बताते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके. स्टालिन की प्रतिक्रिया सामने आई है. स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया-विनेश, आप हर मायने में एक सच्ची चैंपियन हैं. आपकी दृढ़ता, ताकत और फाइनल तक की शानदार यात्रा ने लाखों भारतीय बेटियों को प्रेरित किया है. कुछ ग्राम के लिए अयोग्य ठहराए जाने से आपकी भावना और उपलब्धियां कम नहीं हो सकतीं. हालांकि, आप पदक से चूक गईं, लेकिन आपने अपने अविश्वसनीय दृढ़ संकल्प से सभी का दिल जीत लिया है.
क्या बोले प्रह्लाद पटेल
मध्य-प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले को मुस्तैदी से उठाया है. विनेश फोगाट के मामले पर हम सभी बेहद दुखी और चिंतित है. भारत सरकार ने इस मामले को मुस्तैदी से उठाया है. हम सब सुबह से इसे देख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले का संज्ञान लिया है. पीएम मामले की पूरी जानकारी लेकर, इसके लिए तत्पर हैं.
ये भी पढ़ेंः वसुधैव कुटुम्बकम्... शेख हसीना ही नहीं, भारत ने दुनिया के इन नेताओं को भी दी है शरण!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.