नई दिल्ली: किरेन रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह राजस्थान के दिग्गज नेता अर्जुन राम मेघवाल को नया कानून मंत्री बनाया गया है. अर्जुन राम मेघवाल को उनके मौजूदा मंत्रालय के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय सौंपा गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को दो मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभागों का पुन:आबंटन किया है. रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्रिमंडल में बदलाव को मंजूरी दी है.


विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने अपनी छवि बचाने के लिए ये बदलाव किया है. वहीं कपिल सिब्बल ने कहा है कि कानून के पीछे का विज्ञान समझना मुश्किल है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि महाराष्ट्र पर फैसले के लिए हटाया या सेबी जांच के चलते रिजिजू के हटाया गया है. 


यह भी पढ़ें- कर्नाटक के बाद राजस्थान पर कांग्रेस आलाकमान का फोकस, पायलट-गहलोत युद्ध को रोकने का प्रयास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.