Kisan Mahapanchayat: दिल्ली के रामलीला मैदान में क्यों जुट रहे किसान, जानें इस बार क्या मांग कर रहे?
Kisan Mahapanchayat Delhi: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज किसानों की महापंचायत है. इसमें देशभर के किसान जुटने वाले हैं. हालांकि, पुलिस ने एक सीमित संख्या में किसानों को जुटने के लिए कहा है. इसके अलावा, ट्रैक्टर लाने से भी मना किया गया है.
नई दिल्ली: Kisan Mahapanchayat Delhi: किसान आंदोलन एक बार फिर चर्चा में हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में आज (14 मार्च, 2024) बड़ी किसान महापंचायत होगी. यह सुबह 11 बजे से धुरु होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी. यह महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाई गई है. किसानों ने बुधवार रात को ही दिल्ली पहुंचना शुरू कर दिया था. उनके आने का सिलसिला अब भी जारी है.
क्यों हो रही महापंचायत, किसानों की क्या मांग?
दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की मांग है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी दी जाए. इसके आलावा, किसानों और खेतिहर मजदूरों को पेंशन दी जाए. किसानों को सस्ती बिजली मुहैया करवाई जाए. SKM किसानों की ऋण माफी की मांग भी कर रहा है. इन्हीं मांगो के चलते रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित की जा रही है.
SKM- सरकार के खिलाफ लड़ाई तेज करेंगे
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का कहना है कि हम सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज की जाएगी, इसको लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इस महापंचायत में BKU नेता राकेश टिकैत, किसान नेता दर्शनपाल सिंह समेत अन्य बड़े किसान नेता शामिल हो सकते हैं. यहां पर ये नेता महापंचायत को संबोधित करेंगे.
पुलिस- किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली न आएं
पुलिस ने किसानों को रामलीला मैदान में कुछ पाबंदियों के साथ महापंचायत करने की अनुमति दी है. किसानों को एक सीमित संख्या में आने की इजाजत दी गई है. साथ ही कहा गया है कि ट्रैक्टर न लेकर आएं. रामलीला मैदान में मार्च करने से भी मना किया गया है. गुरूवार को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक दिल्ली में यातायात प्रभावित रह सकता है. किसानों पर कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. जरूरत पड़ी तो ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की 'किसान महापंचायत', ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.