जोहान्सबर्गः भारत के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को कहा है कि टीम ने 2018 दक्षिण अफ्रीका के अपने पिछले दौरे की तुलना में इस बार अच्छी तैयारी की है. उन्होंने आगे कहा कि यहां जल्दी आने से हमें अच्छी तैयारी करने में मदद मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज
भारत रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क से करेगा. राहुल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम पिछली बार की तुलना में थोड़ा बेहतर तैयार हैं. उम्मीद है कि मयंक अग्रवाल और मैं अच्छी शुरुआत करेंगे और टीम को बढ़त दिलाएंगे. 


ये है साउथ अफ्रीका में समस्या
यहां की गति और उछाल देश के अन्य सभी स्थानों से अलग है. इसलिए, हम यहां जल्दी आए और उसी हिसाब से अभ्यास कर रहे हैं. हमारे पास तैयारी करने के लिए काफी दिन थे. 2018 के बाद राहुल दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका आए हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज का मानना है कि यहां की पिचें चुनौती खड़ी करेंगी.


ये भी पढ़ेंः Bangladesh: 800 लोगों से भरी नाव में आग लगने से 40 की मौत, कई लापता


बताई अपनी प्लानिंग
उन्होंने कहा, "मैंने दक्षिण अफ्रीका में बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं, लेकिन मेरा अनुभव है कि यहां की पिचें चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं. सीरीज से पहले अपनी व्यक्तिगत तैयारी के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, "मैं अपने शरीर के करीब खेलने की कोशिश करता हूं. यही मेरी तैयारी रही है.


मेरा ध्यान वास्तव में पहले नई गेंद से 30-35 ओवरों में विकेट नहीं देने पर होगा. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जीत से बढ़े आत्मविश्वास के साथ भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.