नई दिल्ली: इस साल 15 अगस्त को देश आजादी के 75 साल पूरे कर लेगा. पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. सरकार ने भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया है. इसमें लोगों से आह्वान किया गया है कि वे अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं. लोग भी उत्साह के साथ अपने घर पर तिरंगा फहराने को तैयार हैं. इसलिए आपको तिरंगा फहराने के सभी नियमों का पता होना चाहिए क्योंकि इस अभियान में शामिह होने के साथ ही तिरंगे के सम्मान का पूरा ख्याल रखना चाहिए. 1971 राष्ट्रीय सम्मान के अपमान के रोकथाम अधिनियम के तहत कुछ नियम हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिरंगा फहराने के नियम
1. तिरंगा का सम्मान सर्वोपरि हो
2. झंडा कभी उल्टा नहीं होना चाहिए
3. गंदा या फटा हुआ झंडा नहीं फहराना चाहिए
4. झंडे को किसी के भी समक्ष झुकाया नहीं जाए
5. तिरंगे के आसपास कोई दूसरा ध्वज उससे ऊंचा न हो, न ही उसकी बराबरी पर हो
6. जिस पोल पर तिरंगा फहराया जाए, उस पोल पर कुछ और न रखा जाए, फूल माला भी नहीं
7. तिरंगा फहराते समय न वो जमीन पर लगे न पानी में
8. राष्ट्र ध्वज पर कुछ लिखा नहीं होना चाहिए
9. तिरंगा किसी के परिधान पर नहीं होना चाहिए
10. तिरंगा घर के किसी सामान कुशन या रुमाल पर भी नहीं होना चाहिए


क्या है हर घर तिरंगा अभियान
सरकार की योजना है कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराए. 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है. पर तिरंगा फहराते समय ऊपर लिखे सारे नियमों का पालन करें. वरना आपको जेल या जुर्माने की सजा भी हो सकती है. 

यह भी पढ़िएः सलमान रुश्दी के लिवर समेत इन अंगों में हुए बड़े जख्म, हमलावर की भी पहचान हुई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.