Budget 2024: अकेला वित्त मंत्री तैयार नहीं करता बजट, ये लोग भी हैं टीम का हिस्सा
Who Prepared Budget 2024: अगले महीने की 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इस बजट को बनाने में पीएमओ और वित्त मंत्रालय के कई अधिकारियों की टीम ने काम किया है.
नई दिल्ली: Who Prepared Budget 2024: इस महीने की 31 तारीख से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी. इस बार सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी. दरअसल, चुनाव के चलते इस बजट में मोदी सरकार के इसी कार्यकाल की अवधि तक का वित्तीय विवरण होगा. इसके बाद नियमित या पूर्ण बजट नई सरकार बनने पर जारी होता है. यह मोदी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट है. इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अकेले तैयार नहीं किया, बल्कि इसे एक पूरी टीम ने मिलकर तैयार किया है.
कैसे तैयार होता है बजट
बजट तैयार करने के लिए देश के हर कोने से फीडबैक लिया जाता है. यह समझा जाता है कि लोगों की क्या उम्मीदें हैं. अलग-अलग वर्ग की उम्मीदों को जाना जाता है. जैसे महिलाओं, वर्किंग क्लास, किसान, मजदूर आदि बजट में क्या राहत या योजना चाहते हैं. इसी आधार पर बजट तैयार होता है. इसे तैयार करते समय इसका भी ध्यान रखा जाता है कि घोषणाओं को पूरा करने के लिए कितना फंड लगेगा और यह कहां से आएगा. इसके लिए कई सारे एक्सपर्ट्स से बात की जाती है.
वित्त मंत्रालय के कौन से अधिकारी बजट बनाने में शामिल
बजट तैयार करने में वित्त मंत्रालय और पीएमओ के अधिकारियों की विशेष भूमिका होती है. 2024 का अंतरिम बजट तैयार करने में फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन, चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन, रेवेन्य सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा, डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक ऐसेट मैनेजमेंट के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी अजय सेठ, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्रेटरी विवेक जोशी समेत वित्त मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.
PMO के ये अधिकारी भी बजट टीम का हिस्सा
बजट बनाने की प्रक्रिया में वित्त मंत्रालय के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अधिकारी भी शामिल होते हैं. इस बार के बजट को तैयार करने में पीएम मोदी प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा सहित चार एडिशनल सेक्रेटरी शामिल रहे हैं. एडिशनल सेक्रेटरी पुण्य सलिला, आतिश चंद्रा, हरि रंजन राव और अरविंद श्रीवास्तव बजट तैयार करने की टीम में शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Interim Budget 2024: इस बार सरकार पेश करेगी अंतरिम बजट, जानें आम बजट से क्यों है अलग?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.