नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व नेता कुलदीप बिश्नोई आज यानी बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाएंगे. भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय में वह पार्टी में शामिल होंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस दौरान मौजूद रहने की उम्मीद है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक थे बिश्नोई


कांग्रेस ने जून में हुए राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई के 'क्रॉस वोटिंग' करने के बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट से विधायक बिश्नोई (53) ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.


बिश्नोई ने बुधवार को कहा था कि यह भाजपा तय करेगी कि आदमपुर से उपचुनाव कौन लड़ेगा, लेकिन वह और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि उनके बेटे भव्य बिश्नोई वहां से चुनाव लड़ें. गौरतलब है कि चार बार विधायक और दो बार सांसद रहे बिश्नोई पार्टी से पहले से ही नाराज चल रहे थे. इस साल की शुरुआत में उन्हें कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख पद पर नियुक्त न किए जाने के बाद उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए थे. 


बिश्नोई ने दूसरी बार तोड़ा कांग्रेस से नाता


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई दूसरी बार कांग्रेस से नाता तोड़ रहे हैं. पार्टी से अलग होने के बाद करीब छह साल पहले ही वह दोबारा कांग्रेस से जुड़े थे. 


Koo App
राष्ट्रवादी विचारधारा, सुशासन और सबका साथ, सबका विकास की @BJP4India की नीतियों से प्रभावित पूर्व विधायक श्री कुलदीप बिश्नोई जी व श्रीमती रेणुका बिश्नोई जी ने भाजपा परिवार में आस्था जताई है। मैं उनका और उनके सभी समर्थकों का पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूँ। नए हरियाणा के निर्माण में आप दोनों निश्चित ही अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
- Manohar Lal (@manoharlalbjp) 4 Aug 2022


वर्ष 2005 में राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बिश्नोई और उनके पिता भजनलाल ने 2007 में हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) बनाई थी. हजकां ने बाद में भाजपा और दो अन्य दलों के साथ गठबंधन कर लिया था और 2014 का लोकसभा चुनाव हरियाणा में साथ लड़ा था. हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले यह गठबंधन टूट गया था. 


यह भी पढ़िए: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा 'सनातन धर्म', पाठ्यक्रम में शामिल होंगे वेद-पुराण



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.