Lakhimpur News: यूपी के लखीमपुर में भाजपा विधायक की जमकर पिटाई कर दी गई. भाजपा विधायक योगेश वर्मा की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल, स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उनके समर्थकों ने भी वर्मा को घसीट दिया. हैरानी के बाद ये कि यह सब तमाम पुलिस वालों के सामने हुआ. जहां अधिकारी भी कुछ ना कर सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा वीडियो के साथ भी कई लोग मौजूद थे, लेकिन वकीलों का गुट उनपर भारी पड़ा. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि बाद में विधायक के समर्थकों ने भी अवधेश सिंह की पिटाई की.


वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भाजपा विधायक और अवधेश सिंह एक दूसरे के आमने-सामने आ रहे हैं. साथ में पुलिस वाले भी हैं. वीडियो में विधायक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'नहीं आप क्या करोगे'. बस इतना कहते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उनपर हावी हो जाते हैं और उनकी पिटाई कर देते हैं. बाद में उनके साथ लोगों ने भी उन्हें गिराकर मारने का प्रयास किया. जहां बाद में पुलिस ने उन्हें अलग किया और दूर ले गए.



 


क्या था पूरा मामला?
यह मामला आगामी शहरी सहकारी बैंक प्रबंधन समिति के चुनावों से जुड़ा है. दरअसल, यह घटना चुनावों को लेकर बढ़ते विवाद के बीच हुई है, क्योंकि जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील सिंह और विधायक योगेश वर्मा का एक पत्र सामने आया है, जिसमें चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया गया है. हालांकि, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे.


चुनाव का विधायक और बार अध्यक्ष से क्या लेना देना?
दरअसल, इस चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल का खेमा मैदान में है. दोनों गुट नामांकन के लिए बुधवार को कॉपरेटिव बैंक के ऑफिस पहुंचे थे. अब हुआ ये कि सदर विधायक ने आरोप लगाया कि मनोज अग्रवाल के समर्थित राजू अग्रवाल का नामांकन पर्चा वकीलों ने फाड़ दिया. अब इसका विरोध दर्ज कराने विधायक पहुंचे तो उन्हें देख अवधेश सिंह भड़क गए और झगड़ा हो गया.


चुनाव प्रक्रिया 14 अक्टूबर को शुरू होने वाली है, उसी दिन मतदान और मतगणना होगी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इन चुनावों में करीब 12,000 शेयरधारक मतदान करने के पात्र हैं. नामांकन प्रक्रिया बुधवार को शुरू होनी थी, उसके बाद 10 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. अंतिम मतदाता सूची 11 अक्टूबर को जारी की जानी है. साथ ही चुनाव चिह्नों का आवंटन भी किया जाना है.


मौजूदा तनाव और आरोप-प्रत्यारोप के बावजूद एडीएम संजय सिंह ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और समय पर होंगे. वहीं, विधायक योगेश वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है, जिससे आगामी चुनाव को लेकर विवाद और बढ़ गया है.


ये भी पढ़ें- Public Holiday: 10 से 14 अक्टूबर तक सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस रहेंगे बंद! जानिए वजह


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.