नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक मां ने अपनी बेटी को छेड़ने वाले आरोपी का प्राइवेट पार्ट काट दिया. जानकारी के मुताबिक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. मामला कोतवाली सदर के महेबागंज मोहल्ले का बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़िता ने बताई सारी कहानी- मां बनी रक्षक


पीड़ित युवती ने आरोपी की करतूत का खुलासा किया है. युवती ने बताया कि मां ने उसकी जान बचा ली. उन्होंने कहा कि 'मैं घर पर अकेली थी, सुबह के 10 बज रहे थे. मेरी मां और परिवार के लोग काम से बाहर गए हुए थे. मोहल्ले का एक लड़का जबरन घर में घुस गया और उसने मुझे पकड़ लिया, मेरे कपड़े फाड़ दिए और मैंने चिल्ला कर बचाने की गुहार लगाई, इतने में ही मेरी मां अचानक वहां आ जाती हैं.'


पीड़ित युवती ने आगे बताया कि 'उस लड़के ने मेरी मां पर हमला कर दिया, उन्होंने चाकू से वार कर दिया. अगर वो ऐसा नहीं करती तो लड़का मुझे और मेरी मां को मार डालता. मेरी मां ने अपनी जान की परवाह किए बिना मेरी इज्जत बचाई.'


पीड़िता की मां ने बताई हमले से जुड़ी सारी बात


पीड़िता की मां ने बताया कि पूरा परिवार खेत में काम के लिए गया था, उस वक्त बेटी घर पर अकेली थी. मोहल्ले का एक युवक जबरन घर में घुस गया और मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. वो चिल्लाने लगी और मैं संयोग से घर आ गई. अपनी बेटी को देख कर मैं कुछ कर ही पाती, उस युवक ने मुझपर भी हमला कर दिया. मैंने उससे अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की. आखिरकार मुझे किचन में जाकर चाकू लाना पड़ा.


उन्होंने कहा कि करीब 40 मिनट कर मैंने उससे लड़ाई की, इसके बाद मैंने चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है. अब वो किसी को अपनी हवस का शिकार नहीं बनाएगा.


आरोपी युवक को जानिए


जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम हरिशंकर है, जो शिव कॉलोनी का रहने वाला है. इस हमले के बाद युवक को MCH अस्पताल भर्ती कराया गया. डॉक्टर संतोष मिश्रा ने बताया कि डॉ. सतीश वर्मा ने इस युवक का इलाज किया है, उसे 8 टांके लगाए गए हैं.


वहीं पुलिस ने ये जानकारी साझा की है कि आरोपी युवक मजदूरी करता है, 8 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके 2 बच्चे हैं. फिलहाल उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है.


इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, अब सस्ते ब्याज पर मिलेगा लोन; जानिए स्कीम



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.