नई दिल्ली. कांग्रेस में नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और पूर्व सांसद विभाकर शास्त्री ने भी कांग्रेस को 'पंजा' छोड़ दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखे अपने इस्तीफे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को टैग किया है. उन्होंने लिखा है कि मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. विभाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विभाकर शास्त्री ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थ नाथ सिंह पहले से भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हैं. वो यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल में कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी
बीते कुछ समय के दौरान कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़कर अन्य पार्टियों का दामन थामा है. महाराष्ट्र में तो एक के बाद एक तीन बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी है. पहले मिलिंद देवड़ा, फिर बाबा सिद्दीकी और फिर अशोक चव्हाण. इसमें मिलिंद देवड़ा और अशोक चव्हाण ने बीजेपी ज्वाइन की है तो वहीं बाबा सिद्दीकी ने अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हाथ थामा है. 



कई दिग्गज कह चुके हैं कांग्रेस को अलविदा
अगर पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो कांग्रेस के कई पूर्व मुख्यमंत्री जैसे कैप्टन अमरिंदर सिंह, गुलाम नबी आजाद, एन. बिरेन सिंह, नारायण राणे, एसएम कृष्णा, शंकर सिंह वाघेला, पेमा खांडू दूसरी पार्टी का रुख कर चुके हैं. इसके अलावा जयवीर शेरगिल, हिमंत बिस्वा शर्मा, हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जितिन प्रसाद, अश्विनी कुमार, गुलाम नबी आजाद, मिलिंद देवड़ा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनिल एंटनी, आरपीएन सिंह, सुनील जाखड़, सुष्मिता देव, प्रियंका चतुर्वेदी, सुप्रिया एरोन, अदिति सिंह, इमरान मसूद, पीसी चाको, अशोक चौधरी, एन बिरेन सिंह, पेमा खांडू, जयंती नटराजन और अशोक तंवर जैसे नेताओं ने भी कांग्रेस छोड़ी है. 


ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: 'किसान भी भारत के ही नागरिक, इन्हें आजाद घूमने का अधिकार', आंदोलन पर HC की टिप्पणी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.