Aditya L1 launch live updates: चंद्रविजय के बाद सूरज फतह करने निकला भारत, आदित्य एल1 मिशन सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च, देखें लॉन्चिंग का वीडियो
Aditya L1 mission live updates: चंद्रयान 3 की सफल लॉन्चिंग के बाद ISRO का पहला सूर्य मिशन आदित्य L1 शनिवार यानी आज 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन की लॉन्चिंग सुबह 11 बजकर 50 मिनट में श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी.
Aditya L1 solar mission live updates: चंद्रमा के बाद अब भारत की नजर सूर्य पर भी टिकी हुई है. बता दें कि ISRO 2 सितंबर यानी आज अपना पहला सूर्य मिशन लॉन्च करने जा रहा है. भारतीय स्पेस एजेंसी ने इस मिशन को नाम दिया है ‘आदित्य L1’. इस सोलर मिशन को लेकर पहले ही काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आदित्य L1 के जरिए वैज्ञानिक सूर्य के बारे में जानकारी जुटाएंगे. मिशन के लिए श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से रॉकेट को प्रोजेक्ट किया जाएगा, जो करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करेगा. बता दें कि साल 2001 में भी NASA ने अपना ये मिशन भेजा था. उस दौरान यह मिशन तो सफल रहा था, लेकिन लौटते वक्त इसकी क्रैश लैंडिंग हो गई थी.
नवीनतम अद्यतन
Aditya L1 launch live updates: रॉकेट से अलग होकर आगे बढ़ा आदित्य एल1, ये 125 दिन में एल1 पर पहुंचेगा
Aditya L1 launch live updates: लॉन्चिंग के चौथे फेज पर नजर, 'सूर्य नमस्कार' करने निकला आदित्य एल1 मिशन
Aditya L1 launch live updates: लोगों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
Aditya L1 launch live updates: इसरो ने फिर रचा इतिहास, तीन चरण सफलतापूर्वक हुए पूरे, एक चरण और बाकी
Aditya L1 launch live updates: इसरो ने आदित्य एल1 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया.
Aditya L1 launch live updates: आदित्य एल1 मिशन की लॉन्चिंग में कुछ ही देर बाकी.
Aditya L1 launch live updates: भारी संख्या में लोग सूर्य मिशन की लॉन्चिंग देखने श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर पर पहुंचे हैं.
Aditya L1 launch live updates: आदित्य एल1 मिशन 11.50 बजे लॉन्च होगा.
Aditya L1 launch live updates: आदित्य एल1 की लाइव लॉन्चिंग यहां पर देखेंः
Aditya L1 launch live updates: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्ट के रिटायर्ड प्रोफेसर मयंक एन वाहिया ने कहा कि यह नई पीढ़ी का पहला मिशन होगा. एल1 प्वाइंट पर आखिरी मिशन आदित्य एल1 से पांच साल पहले था.
Aditya L1 launch live updates: इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मनीष पुरोहित ने आदित्य एल1 की लॉन्चिंग को लेकर कहा कि नई अंतरिक्ष नीति के साथ इसरो अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाएगा.
Aditya L1 launch live updates: आदित्य एल1 को सूर्य परिमंडल के दूरस्थ अवलोकन और पृथ्वी से लगभग 15 लाख किमी दूर ‘एल1’ (सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु) पर सौर हवा का वास्तविक अवलोकन करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष यान होगा.
Aditya L1 solar mission live updates: सूर्य मिशन की सफलता के लिए वाराणसी में हवन किया जा रहा है.
Aditya L1 solar mission live updates: हैदराबाद के बीएम बिड़ला तारामंडल में आदित्य एल 1 की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
Aditya L1 solar mission live updates: सौर मिशन की लॉन्चिंग देखने के लिए लोग सतीश धवन स्पेस सेंटर पहुंचने लगे हैं. लोग इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
इन 7 पेलोड में से 4 पेलोड सूर्य पर नजर रखेंगे और बाकी 3 एल 1 पॉइंट के आसपास का अध्ययन करेंगे.
आदित्य एल1 अपने साथ फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सूर्य की सबसे बाहरी परतों का निरीक्षण करने के लिए सात पेलोड ले जाएगा.
आदित्य एल1 के मकसद सूर्य के आसपास हवा की उत्पत्ति, संरचना और गतिशीलता का अध्ययन करना है.
अंतरिक्ष में एल1, एल2, एल3, एल4 और एल 5 पांच पार्किंग प्वाइंट कहे जाते हैं.
स्पेस क्राफ्ट को 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर एल1 लार्जरेंज प्वाइंट में रखा जाएगा.
Aditya L1 launch live updates
मिशन के लिए श्री हरिकोटा से रॉकेट को प्रक्षेपित किया जाएगा जो करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
Aditya L1 launch live updates:
इस मिशन को बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (IIA) ने तैयार किया है.