Agneepath Scheme Protest LIVE: अग्निपथ योजना पर बड़ा अपडेट, अगले शुक्रवार से शुरू होगी भर्ती
Agneepath Yojana ka Virodh: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ दूसरे दिन भी शुक्रवार को देशभर में बवाल, हंगामा और आगजनी का तांडव चल रहा है. इस आंदोलन की आग यूपी-बिहार के साथ कई और राज्यों में फैलती जा रही है. कई जगह आगजनी हुई है, रेल और सड़क मार्ग को बाधित किया गया है.
अग्निपथ योजना-समस्तीपुर में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियों में आग लगा दी है. वहीं बिहार के ही लखीसराय स्टेशन पर अग्निपथ योजना का विरोध हुआ और ट्रेन में तोड़फोड़ की गई.
नवीनतम अद्यतन
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन अब ज्यादा हिंसक हो गए हैं. तेलंगाना के सिकंदराबाद में फायरिंग में एक की मौत, 13 घायल हो गए हैं.
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि अगले शुक्रवार यानी 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली मेट्रो के ITO स्टेशन के सभी गेट बंद. ढांसा स्टेशन के गेट भी बंद किए गए.
केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का गुरुवार से हो रहा विरोध अब हिंसक हो रहा है. बलिया में ट्रेन रोककर आग लगा दी. युवाओं ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस पर हमला बोल दिया, जिससे बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. इधर, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भी अग्निपथ योजना को लेकर विरोध और हंगामा जारी है. रोडवेज और ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. जौनपुर में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने वाजिदपुर तिराहे पर जाम कर दिया है.
‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ इंदौर में रेल पटरियों पर जुटे करीब 600 युवाओं ने शुक्रवार को कई ट्रेन रोककर पथराव किया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैस छोड़ा.
सेनाओं में भर्ती की केंद्र की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पलवल में हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने एहतियाती तौर पर फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में मोबाइल इंटरनेट एवं एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ ने हंगामा किया और रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की. सशस्त्र बलों में अल्पकालिक अनुबंध योजना का विरोध कर रहे युवकों ने पथराव किया और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.
अग्निपथ योजना के खिलाफ कल हुए प्रदर्शन पर एक्शन शुरू हो चुका है. बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर भी अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है. यहां पुलिस ने इन लोगों को तुरंत हटाते हुए रास्ता खाली कर दिया है. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ दिल्ली के ITO पर भी प्रदर्शन शुरू हो गया है. यहां AISA के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक इमारत गिर गई, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक दमकल की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. दमकल विभाग के मुताबिक, खन्ना मार्केट के पास पहाड़गंज इलाके और द विवेक होटल से आज 8.40 मिनट पर मकान ढहने की सूचना मिली. अब तक एक तीन साल के बच्चे, दो लड़कियों और उनके पिता को बचाया जा चुका है.
सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा और रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षाओं में देरी के विरोध में प्रदर्शनों के चलते बृहस्पतिवार को 34 से अधिक ट्रेन रद्द कर दी गईं और आठ अन्य को आंशिक रूप से रद्द किया गया.
विपक्षी दलों ने थल सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती से जुड़ी नई 'अग्निपथ' योजना का विरोध और प्रदर्शनकारी युवाओं का समर्थन करते हुए बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया तथा इस योजना को निरस्त करने या फिर रोक लगाने की मांग की.
'अग्निपथ योजना' के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी हुआ प्रदर्शन, अनेक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. केंद्र की 'अग्निपथ' योजना के विरोध में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया. इसकी वजह से वाराणसी रेल मण्डल के विभिन्न खण्डों पर करीब 21 रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ.
केंद्र की सैन्य बलों में अल्प अवधि के लिए भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन हरियाणा के पलवल में बृहस्पतिवार को हिंसक हो गया. इस दौरान पथराव और गाड़ियों में आगजनी की गई. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किया और प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
फरीदाबाद: अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले युवाओं को देखते हुए फरीदाबाद में भी धारा 144 लगाई गई.
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि 'अग्निपथ' योजना विवादास्पद है... इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिक बेहतर प्रशिक्षित और प्रेरित होंगे...हमने सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारियों के विचार पढ़े और सुने हैं, लगभग सर्वसम्मति से उन्होंने इसका विरोध किया है.
अग्निपथ योजना को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को आगाह किया. सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. पलवल, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत रोहतक, रेवाड़ी सहित सभी जिलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स व दमकल विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिया गया है. पलवल में बवाल के बाद गुप्तचर विभाग भी अलर्ट पर है, जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है.
गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बरकरार रखने व किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए पलवल जिला में मोबाइल इंटरनेट, SMS, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है. यह आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेंगे. जिला में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सुविधा जारी रहेगी.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि 'इस योजना को शायद सही तरीके से नौजवान समझ नहीं पाए हैं,या कहीं न कहीं कोई भ्रम की स्थिति है जिस कारण से समस्याएं उतपन्न हो रही है लेकिन धीरे-धीरे ये भ्रम दूर होगा. आपके (युवा) जीवन में सेवा का अवसर आए इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें गंभीर है.'
हरियाणा: घटना में कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने 3-4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. अभी तक प्रदर्शनकारियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है- डयूटी मजिस्ट्रेट पलवल
हरियाणा: पलवल में डीसी आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में आवास पर पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देने के लिए हवाई फायरिंग की. वे पास में विरोध कर रहे थे; पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए.
हरियाणा के पलवल में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं में आक्रोश देखा गया. सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ उमड़ी. सड़कों पर आगजनी की.
बिहार के गया में छात्रों का हंगामा देखा गया. सेना की नई भर्ती नीति के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की. गुस्साए छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किया. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
सहरसा में उग्र छात्रों ने नई दिल्ली सुपरस्टार एक्सप्रेस ट्रेन रोकी. घंटो तक यात्री परेशान रहे. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
सहरसा में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने मार्च निकाला. अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी की.
बक्सर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम किया. मौके पर जीआरपी और आरपीएफ तैनात हैं. युवाओं ने सरकार के सेना में भर्ती करने के इस फैसले को पूरी तरह गलत बताया.
आरा में भी छात्रों में गुस्सा फूटा. अग्निथ योजना से गुस्साए छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की.
बिहार के नवादा में छात्रों का उग्र प्रदर्शन हुआ. रेलवे ट्रैक पर छात्रों की भीड़ ने टायर में आग लगाई.
बिहार के मुंगेर में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. मुंगेर में कई जगहों पर छात्रों ने आगजनी की.
जहानाबाद में केंद्र सरकार पर छात्रों का गुस्सा फूटा. कहा- 4 साल की सेना की नौकरी का फैसला वापस लेना होगा.
सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का बिहार में विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. जहानाबाद में छात्रों ने आगजनी की. सेना में भर्ती की नई प्रक्रिया का विरोध किया.
सेना में बहाली के नए नियमों के विरोध में छात्रों का गुस्सा फूटा, छपरा शहर में जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया. ट्रेन में आग लगाई.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. पुलिस ने लाठीचार्ज किया, 4 को हिरासत में लिया.
यूपी के बुलंदशहर में युवाओं ने विरोध जताया. पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की गई.
गुरुग्राम में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं में गुस्सा दिखा. केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया.
हरियाणा के पलवल में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं में आक्रोश देखा जा रहा है. सड़कों पर आगजनी की गई.
सेना में भर्ती होने के फैसले को वापस लेना की मांग की. बिहार में प्रदर्शन की वजह से 22 रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ी. जबकि 5 रेलगाड़ियां आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं.
आरा, बक्सर, जहानाबाद, मुंगेर, नवादा में आगजनी की गई. छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का बिहार में विरोध तेज़ हो गया है. सेना में बहाली के नए नियमों के विरोध में छात्रों का गुस्सा फूटा. छपरा, कैमूर में ट्रेन में आग लगाई.
हरियाणा के पलवल में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है. यहां छात्रों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और हाइवे जाम कर दिया. पलवल में DC के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों पर काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फ़ायरिंग भी की है.