BJP Protest LIVE: चुनाव के बाद बंगाल में राजनीतिक हिंसा का तांडव, दीदी पर नड्डा का प्रहार
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे का दूसरा दिन है. पश्चिम बंगाल में नतीजों के बाद से ही हिंसा चरम पर है. जगह-जगह आगजनी, हत्या, तड़फोड़ और बमबारी हो हो रही है. इस हिंसा के खिलाफ आज BJP का देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है.
नवीनतम अद्यतन
बंगाल हिंसा पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है. उन्हो्ंने कहा कि बंगाल में प्रायोजित हिंसा चल रही है. ममता और उनके भतीजे के संरक्षण में हिंसा हो रही है. पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है.
बंगाल में चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा पर जेपी नड्डा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाएंगे, बंगाल में तुष्टिकरण राजनीतिक हिंसा के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जो लड़ाई लड़ी गई वो जारी रहेगी. चुनाव के बाद बंगाल में राजनीतिक हिंसा का तांडव जारी है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में धरना जारी है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष समेत कई नेता धरना पर बैठे.
बंगाल में चुनाव के बाद जारी हिंसा पर मिथुन ने ममता पर अटैक किया है. बंगाल में चुनाव के बाद से हिंसा जारी है. राजनीति से ज्यादा इंसानी जिंदगी अहम है. कृपया बंगाल में हिंसा को बंद करिए.
पश्चिम बंगाल से बीजेपी कार्यकर्ता पलायन कर रहे हैं. बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि हिंसा की वजह से असम की ओर पलायन कर रहे. उन्होंने कहा कि सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता असम की ओर रवाना हुए हैं.
बंगाल में हिंसा को लेकर बीजेपी का देशव्यापी प्रदर्शन होना है. आज पूरे देश में बीजेपी सड़क पर उतरेगी. बीजेपी जेपी नड्डा का धरना शुरू होगा. ममता के शपथ ग्रहण वाले दिन बीजेपी का हल्लाबोल देखने को मिलेगा. चुनावी नतीजों के बाद बंगाल में कई हिंसक घटनाएं हुईं. रविवार से अब तक एक दर्जन से ज्यादा राजनीतिक हत्याएं हुईं.
पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि चुनाव बाद अबतक 9 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. बंगाल बीजेपी ने 9 कार्यकर्ताओं के नाम जारी किए. TMC कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाया.
बंगाल में शासन के दौरान मुस्लिम तुष्टिकरण के बाद ममता बनर्जी के दामन पर ये सबसे बड़ा दाग है कि उनके शासन काल में टीएमसी के कार्यकर्ता निरंकुश हो जाते हैं और प्रदेश की शांति और कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करते हैं.
बीजेपी का कहना है कि हिंसा के विरोध में जो धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है, उसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन होगा.
जेपी नड्डा मंगलवार से ही बंगाल में हैं और आज वो कोलकाता में धरना देंगे. बताया जा रहा है कि रविवार से अब तक एक दर्जन से ज्यादा राजनीतिक हत्याएं हो चुकी हैं.
बीजेपी आज पूरे देश में धरना प्रदर्शन करने जा रही है. एक ओर जहां दीदी का शपथ ग्रहण चल रहा होगा और दूसरी तरफ बीजेपी बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर सड़क पर उतरेगी.
कोलकाता में पुलिस ने जेपी नड्डा का मंच तोड़ दिया है. जिस जगह पर जेपी नड्डा का कार्यक्रम होना था, उसे पुलिस ने तोड़ दिया है.