गृहमंत्री Amit Shah का करारा जवाब, विपक्ष के लिए हर चीज हिंदू-मुस्लिम है

अनुच्छेद 370 हटाने पर विपक्ष के आरोपों का गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल हिंदू-मुस्लिम करता है. वोट बैंक की राजनीति की वजह से 370 चालू रहा है. उन्होंने पूछा कि 370 पर हिसाब मांगने वाले बताएं उन्होंने क्या किया?

नवीनतम अद्यतन

  • जम्मू-कश्मीर एक संवेदनशील मुद्दा है. मोदी सरकार भावनाओं से चलती है: अमित शाह

  • J&K, लद्दाख को राजनीति का अखाड़ा ना बनाएं. राजनीतिक मैदान में लड़ाई लड़ लीजिए, कोई नहीं डरता: Amit Shah

  • राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए कश्मीर से मत खेलिए. कश्मीर के जख्म पर मरहम लगाना हमारा काम है: अमित शाह

  • पाकिस्तान के शरणार्थियों का मानवाधिकार नहीं है क्या? कश्मीरी पंडितों का मानवाधिकार नहीं है क्या? कांग्रेस के राज में कश्मीरी पंडित भगाए गए: अमित शाह

  • अमित शाह ने पूछा कि क्या वाल्मिकी लोगों के लिए मानवाधिकार नहीं है?

  • मानवाधिकार को वोट बैंक के हिसाब से देखना गलत है: अमित शाह

  • अमित शाह ने कहा कि 3 परिवारों ने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया.

  • अमित शाह ने प्रहार करते हुए कहा कि 370 का झुनझुना दिखाकर 3 परिवारों ने शासन किया.

  • 4G, 2G, ये जी, वो जी, सारे जी इन्होंने बंद किये थे. विपक्ष ने सरकारी जमीन चट्टे-बट्टों में बांटी: अमित शाह

  • अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के शासनकाल में 12 साल तक स्कूल बंद रहे.

  • एग्रीमेंट तो कागजों पर  होता है, J&K हमारे दिल में है: अमित शाह

  • गृहमंत्री शाह ने पूछा कि '3 परिवारों ने J&K के लोगों की सेहत के लिए क्या किया?'

  • Amit Shah ने दावा किया कि जिन्हें 70 साल में बिजली नहीं मिली, 17 महीने में दिया.

  • आपकी चार पीढ़ी ने जो काम किया, वो हमने डेढ़ साल में किया: अमित शाह

  • अमित शाह ने बताया कि 370 हटने से ही J&K में पंचायत सरकार मजबूत हुई.

  • जम्मू-कश्मीर के सभी अफसर भारत माता की संतान हैं: अमित शाह

  • अमित शाह ने कहा कि राजा अब रानी की पेट से पैदा नहीं होंगे, वोट से होंगे. राजा अब दलित, गरीब के वोट से पैदा होंगे.

  • हमने J&K में पंचायती राज की स्थापना की: अमित शाह

  • गृहमंत्री शाह ने पूछा कि विपक्ष बताए, क्या J&K देश का हिस्सा नहीं है क्या?

  • वोट बैंक की राजनीति के लिए 370 को रखा गया, देश वोट बैंक की राजनीति से नहीं चलता: अमित शाह

  • Amit Shah ने कहा कि कांग्रेस ने तो J&K में मोबाइल सेवा ही बंद कर दिया था. विपक्ष बताए, किसके दवाब में 370 चालू रखा था.

  • विपक्ष के लिए हर चीज हिंदू-मुस्लिम है. अफसरों की संख्या पर भी हिंदू-मुस्लिम करते हैं: अमित शाह

  • लोकसभा में गृह मंत्री शाह ने ये भी कहा कि हम उपयुक्त समय पर जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा जरूर देंगे.

  • लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष को राजनीति करने के लिए जम्मू कश्मीर के संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए, जिससे जनता गुमराह हो.

  • अमित शाह ने कहा कि जब तक सुनवाई नहीं होगी तब तक क्या काम नहीं होगा.

  • 370 हटे हुए 17 महीने ही हुए हैं, अभी से ही हिसाब मांगा जा रहा है: अमित शाह

  • अमित शाह ने संसद में बोला कि कश्मीर के हालात को हमें समझना होगा.

  • अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने पर सवाल उठाने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि हिसाब मांगने वाले अपने गिरेबां में झांकें.

  • मुझे हिसाब देने में कोई आपत्ति नहीं है: अमित शाह

  • अमित शाह ने कहा कि 370 का हिसाब मांगने वाले 70 साल का हिसाब दें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link