Live Update: प्रोपेगेंडा फैलाने वालों को Amit Shah ने लताड़ा, कहा- हमारी एकजुटता बनी रहेगी
किसान आंदोलन का आज 70वां दिन है और आज भी नए कृषि कानूनों पर तकरार जारी है. किसान नेता राकेश टिकैत आज जींद में चल रहे खाप महापंचायत में शामिल हुए, जहां उनका मंच टूट गया और राकेश टिकैत गिर गए. इन सबके बीच इस आंदोलन को इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना का समर्थन अब मिला है, लेकिन सवाल ये है कि रिहाना का किसान आंदोलन में क्या काम है. क्या रिहाना ने आंदोलन के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा को देखा है. क्या उन्होंने आंदोलनकारियों को पुलिस वालों पर ट्रैक्टर चढ़ाते देखा है.
नवीनतम अद्यतन
गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी के रामपुर जाएंगे. ट्रैक्टर स्टंट के दौरान मारे गए युवक के परिवार से मुलाकात करेंगे. उपद्रवी के लिए कांग्रेस की सांत्वना वाली सियासत चमकाने की कोशिश होगी.
प्रोपेगेंडा फैलाने वालों को गृहमंत्री अमित शाह ने करारा जवाब दिया है उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'कोई भी प्रोपेगेंडा भारत की एकता को डिगा नहीं सकता, प्रोपेगेंडा देश को बुलंदियों पर जाने से रोक नहीं सकता, प्रोपेगेंडा भारत की प्रगति को निर्धारित नहीं कर सकता, विकास के लिए भारत एकजुट है और रहेगा.'
मथुरा में किसानों की महापंचायत में बड़ा फैसला लिया गया है. हर घर का एक सदस्य गाजीपुर बॉर्डर जाएगा. राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने ये अपील की है कि 'आंदोलन लंबा चलेगा, हर घर से एक सदस्य चलें.'
26 जनवरी की हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है. दिल्ली पुलिसा ने कहा है कि एक भी दंगाई नहीं बचेगा. 14 FIR की जांच स्पेशल टीम कर रही है.
लाल किले में हुई हिंसा पर ASI ने रिपोर्ट दे दी है. लाल किले में हुई हिंसा के मामले में ASI ने दिल्ली पुलिस से केस दर्ज करने को कहा है. 'प्राचीन धरोहर को नुकसान पहुंचाया, प्राचीन धरोहर संरक्षण एक्ट के तहत केस हो. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करें.
जींद में राकेश टिकैत ने फिर भड़काऊ बयान दिया और कहा कि मैं कीलों पर लेट जाऊंगा. जनता मेरे ऊपर से गुजर जाएगी. राजा डरता है, तो कीलें लगाता है. लाल किले पर भी कीलें लगाई गई थीं.
राकेश टिकैत का एक और भड़काऊ बयान सामने आया है. टिकैत ने कहा है कि मैं युवाओं का गुस्सा मांग रहा हूं. आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा. ये आंदोलन कोई नहीं रोक सकता है.
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने किसानों पर टिप्पणी कर कहा है कि 'किसान हिन्दुस्तान की शक्ति है, उसे दबाना, धमकाना, मारना सरकार का काम नहीं है. सरकार का काम किसान से बात करके इस समस्या का समाधान करना है. मैं किसानों को बहुत अच्छे से जानता हूं, ये पीछे हटने वाले नहीं हैं. सरकार को ही पीछे हटना होगा. फायदा है सबका कि आज हट जाएं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री की अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावडेकर भी मौजूद हैं
अमेरिकी पॉपस्टार रिहाना को अजय देवगन ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि 'देश के खिलाफ किसी दुष्प्रचार में ना फंसें. देश की नीतिकों को लेकर भ्रमित ना हों. एक राष्ट्र के तौर पर हमें एकजुट रहना है.' रिहाना ने किसान आंदोलन के पक्ष में ट्वीट किया था.
राकेश टिकैत के गिरने का Video
पॉप स्टार रिहाना के बयान का कांग्रेस ने समर्थन किया है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है कि निरंकुशता ने लोकतंत्र को खत्म किया है.
हरियाणा के जींद में महापंचायत के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत का मंच टूट गया और वो मंच से नीचे गिर गए.
रिहाना पर अक्षय कुमार का बयान सामने आया है. अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि 'बांटने वालों पर ध्यान ना दें. सही तरीके से समाधान निकले, किसान हमारे देश का हिस्सा है.'
हरियाणा के जिंद में किसानों के समर्थन में महापंचायत जारी है. राकेश टिकैत सहित कई किसान नेता मौजूद हैं.
6 फरवरी को चक्का जाम की आड़ में हिंसा की साजिश का खुलासा होने के बाद सिंघु बॉर्डर पर पहले से कड़ी सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है.
लाल किला हिंसा के 8 आरोपियों पर ईनाम घोषित कर दिया गया है. दीप सिद्धू समेत 4 लोगों पर 1 लाख, तो 4 दंगाइयों पर 50 हजार का इनाम रखा गया है.
किसानों के समर्थन में सिटीजन मार्च निकाला जा रहा है. इस मार्च को देखते हुए मंडी हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गईय किसानों के समर्थन में सिटीजन मार्च में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए गए हैं.
विपक्ष ने राज्यसभा में दिल्ली हिंसा की निंदा की. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि '26 जनवरी को हुई हिंसा की निंदा करते हैं. लाल किला पर हिंसा बर्दाश्त नहीं. सरकार कृषि कानून वापस ले. किसानों से लड़ाई सही नहीं है.'
6 फरवरी को चक्का जाम की आड़ में हिंसा की तैयारी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि घातक हथियारों का जखीरा तैयार हो चुका है, 26 जनवरी की तरह हिंसा की आशंका है.
26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, CJI ने कहा कि PM ने अपने एक बयान में कहा था कि कानून अपना काम करेगा. ऐसे में हम दखल नहीं देना चाहते हैं. 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार किया. याचिकाकर्ताओं को कहा कि सरकार को ज्ञापन दे.