UP की सियासत पर ताबड़तोड़ बैठकें, ताबड़तोड़ मुलाकातें.. पढ़िए अंदर की खबरें LIVE

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Fri, 11 Jun 2021-12:57 pm,

पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच मुलाकात हो रही है. यूपी राजनीतिक चुनौतियों पर दोनों नेता चर्चा कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जुलाई के दूसरे हफ्ते में मोदी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. यूपी से आने वाले कुछ चेहरों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. यही वजह है कि दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है.

नवीनतम अद्यतन

  • उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की अटकलों ने फिर जोर पकड़ा. अमित शाह से अनुप्रिया पटेल, प्रवीण निषाद और संजय निषाद मिले. सूत्रों का कहना है कि पटेल और निषाद जाति के चेहरों को जगह मिल सकती है.

  • सूत्रों के हवाले से बहुत बड़ी खबर है कि योगी मंत्रिमंडल में एके शर्मा को जगह मिलनी तय है. एके शर्मा को बड़ा मंत्रालय मिल सकता है.

  • सूत्रों का कहना है कि योगी मंत्रिमंडल में जितिन प्रसाद शामिल हो सकते हैं. यूपी में जितिन प्रसाद को एमएलसी बनाया जा सकता है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए.

  • ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी डूबती नाव है हम सवार नहीं होंगे. चुनाव नजदीक आते ही बिछड़े सहयोगी याद आए. ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं.

  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रपति से भी मिलेंगे. राष्ट्रपति भवन में मुलाकात होगी. दोपहर करीब डेढ़ बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे.

  • पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर रहे हैं. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी की लंबी बातचीत हुई है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है.

  • CM योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्वीट करके लिखा कि 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार.'

  • जितिन प्रसाद योगी के कैबिनेट विस्तार में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अरविंद कुमार शर्मा को भी कोई बड़ा पद मिल सकता है.

  • पिछले 1 घंटे से पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच मुलाकात जारी है.सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी राजनीतिक चुनौतियों पर दोनों नेता चर्चा कर रहे हैं.

  • गुरुवार को अमित शाह से निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने भी मुलाकात की. संतकबीरनगर से सांसद प्रवीण निषाद भी गृहमंत्री से मिले. ऐसे में इसे लेकर कयास लगाया जाने लगा है कि मंत्रिमंडल में निषाद को जगह मिल सकती है.

  • दिल्ली के यूपी सदन में सीएम योगी के समर्थन में नारेबाजी हुई. योगी के नेतृत्व में यूपी चुनाव लड़ने की मांग की गई.

  • सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार और बीजेपी के बड़े चेहरों से मुलाकात के दौरान सरकार और संगठन के फेरबदल पर भी चर्चा हो सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बात हो सकती है.

  • दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से सीएम योगी मिले. मुलाकात को सीएम योगी ने शिष्टाचार भेंट बताया. ट्वीट कर गृहमंत्री शाह का आभार जताया.

  • यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फैसला

    सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार में यूपी से आने वाले कुछ चेहरों को जगह मिलेगी. यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बदलाव किया जा सकता है.

  • जुलाई के दूसरे हफ्ते में मोदी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी से कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है.

  • प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलेंगे. यूपी विजय के प्लान पर मुहर लगेगी. मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा संभव है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link