Mukhtar Ansari Live: अवधेश राय के हत्यारे मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, जानें हर अपडेट सबसे पहले

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Mon, 05 Jun 2023-2:23 pm,

Awdhesh Rai Murder Case LIVE: वाराणसी के लहुराबीर इलाके में तीन अगस्त को 1991 को हथियारबंद हमलावरों ने अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मुख्तार को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. मुख्तार अंसारी को अदालत ने दोषी करार दे दिया, उसके बाद दोपहर दो बजे सजा का ऐलान हुआ. आप इस रिपोर्ट में इस खबर से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी सबसे पहले हासिल कर सकते हैं.

नई दिल्ली: Awdhesh Rai murder case: अवधेश राय मर्डर केस में मुख्तार अंसारी को अदालत ने बड़ा झटका दिया है. वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को दोषी करार दे दिया है. गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 31 साल 10 महीने दो दिन बाद इस मर्डर केस में मुख्तार को मिली है और अवधेश राय को इंसाफ मिला है.

नवीनतम अद्यतन

  • अवधेश राय हत्याकांड में दोषी मुख्तार अंसारी को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.

  • मुख्तार अंसारी पर अदालत के फैसले के बाद अवधेश राय के भाई अजय राय ने क्या कहा?

  • अवधेश राय के भाई और कांग्रेस नेता अजय राय ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह हमारे कई वर्षों के इंतजार का अंत है, मैंने, मेरे माता-पिता, अवधेश की बेटी और पूरे परिवार ने सब्र रखा था और हम मुख्तार अंसारी के आगे नहीं झुके. सरकारें आयीं, गईं और मुख्तार ने खुद को मजबूत किया. लेकिन हमने हार नहीं मानी. आज अदालत ने मुख्तार को मेरे भाई की हत्या के मामले में दोषी ठहराया है.'

  • विकास सिंह से ज़ी हिन्दुस्तान ने पूछा कि अदालत मुख्तार को क्या सजा सुना सकती है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'अदालत क्या सजा सुनाएगी इस पर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. हालांकि हमें पूरी उम्मीद है कि मुख्तार जैसे खूंखार अपराधी को ऐसे कृत्य के लिए कम से कम आजीवन कारावास की सजा तो मिलेगी ही मिलेगी.'

  • अवधेश राय हत्याकांड के वकील विकास सिंह ने ज़ी हिन्दुस्तान से बातचीत में अदालत के फैसले के बारे में जानकारी दी. विकास सिंह ने कहा कि अदालत ने मुख्तार अंसारी समेत अन्य को दोषी करार दे दिया है. दोपहर दो बजे उसे सजा सुनाई जाएगी.

  • अवधेश राय के भाई अजय राय ने अपनी एफआईआर में मुख्तार अंसारी, भीम सिंह एवं पूर्व विधायक अब्दुल करीम का नाम दर्ज कराया था.

  • गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर अदालत के फैसले को देखते हुए वाराणसी कोर्ट परिसर में और शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

  • अवधेश राय के भाई अजय राय ने इस हत्याकांड केस दर्ज कराया था. लहुराबीर इलाके में हमलावरों ने अवधेश राय को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. इस दौरान उनकी मौत हो गई थी.

  • वाराणसी के लहुराबीर इलाके में 3 अगस्त को 1991 को हथियारबंद हमलावरों ने अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी भी नामजद था.

  •  31 साल 10 महीने दो दिन पुराने मामले में अदालत दोपहर दो बजे मुख्तार अंसारी को सजा सुनाएगी. बीते 19 मई को अदालत ने कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • Awdhesh Rai murder case update
    वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट ने अवधेश राय मर्डर केस में सोमवार को अपना फैसला सुना दिया है. इस मामले में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को अदालत ने दोषी करार दिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link