Republic Day 2023 Parade LIVE: कर्तव्यपथ पर आकाश मिसाइल, अर्जुन टैंक जैसे घातक हथियारों से दिखी भारत की सैन्य ताकत
देश आज 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ से राष्ट्र का नेतृत्व करेंगी. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी मुख्य अतिथि होंगे. पहली बार कर्तव्य पथ पर परेड होगी. इस जगह को पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था. पहली बार 6 अग्निवीर परेड में हिस्सा लेंगे. परेड में कुल 23 झांकियां होंगी.
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके तहत पुलिस ने नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के लिए जांच तेज कर दी है और सत्यापन अभियान के साथ ही गश्त बढ़ा दी है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए.
नवीनतम अद्यतन
बीएसएफ की महिला ऊंटसवार टुकड़ी
गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर इस साल एक अनोखा नजारा दिखा जब पहली बार इतिहास में गणतंत्र दिवस की परेड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ऊंट सवारों की टुकड़ी में महिलाएं नजर आईं. राजस्थान में प्रशिक्षित हुई और राजसी पोशाक पहने ये महिला टुकड़ी परेड में सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थी.अरुणाचल प्रदेश ने अपनी पर्यटन क्षमता का प्रदर्शन किया
उगते सूरज की भूमि कहलाने वाले अरुणाचल प्रदेश ने बृहस्पतिवार को यहां गणतंत्र दिवस परेड में अपनी पर्यटन क्षमता का प्रदर्शन किया. कर्तव्य पथ पर निकाली गई राज्य की झांकी में रोमांचकारी, खेल, पारिस्थितिकी, संस्कृति, धर्म, इतिहास और पुरातत्व के क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को प्रदर्शित किया गया.गणतंत्र दिवस 2023: पीएम मोदी ने भारत की विविध संस्कृति के प्रतीक के रूप में बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी पहनी
गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर सिग्नल्स डेयर डेविल्स टीम की कोर द्वारा साहसी मोटरसाइकिल का प्रदर्शन किया गया.
74वें गणतंत्र दिवस परेड में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की झांकी में 'नारी शक्ति' को दर्शाया गया है
पंजाब और हरियाणा में मनाया गया गणतंत्र दिवस
पंजाब और हरियाणा में बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया और दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लोगों को बधाई दी. दोनों राज्यों के जिला मुख्यालयों और उनकी साझा राजधानी चंडीगढ़ में आयोजित परेड में पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया.कर्नाटक की झांकी प्रतीकात्मक रूप से राज्य की 3 महिलाओं की उपलब्धि हासिल करने वाली असाधारण उपलब्धियों का खुलासा करती है. सुलागिट्टी नरसम्मा - एक दाई, तुलसी गौड़ा हलक्की - जिन्हें 'वृक्ष माटे' के नाम से जाना जाता है और सालूमरदा थिमक्का समाज में उनके निस्वार्थ योगदान के कारण प्रसिद्ध नाम हैं.
हरियाणा की झांकी भगवद गीता पर आधारित डिजाइन को दर्शाती दिखी. झांकी में भगवान कृष्ण को अर्जुन के सारथी के रूप में सेवा करते हुए और उन्हें गीता का ज्ञान देते हुए दिखाया गया है. ट्रेलर के किनारों पर बने पैटर्न महाभारत के युद्ध के विभिन्न दृश्यों को दिखाते हैं.
जम्मू और कश्मीर की झांकी अपने विषय 'नया जम्मू और कश्मीर' के साथ पवित्र अमरनाथ तीर्थ और ट्यूलिप उद्यान और लैवेंडर की खेती को दर्शाती दिखी.
केरल ने 'नारी शक्ति' और महिला सशक्तिकरण की लोक परंपराओं की झांकी प्रस्तुत की है. नारी शक्ति पुरस्कार की विजेता कार्त्यायनी अम्मा को चित्रित किया गया है, जिन्होंने 96 वर्ष की आयु में साक्षरता परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था.
गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की रंगारंग झांकियां
कर्तव्य पथ पर आकाश मिसाइल, अर्जुन टैंक जैसे हथियारों ने भारतीय सेना के शौर्य को दिखाया. वहीं प्रचंड और राफेल समेत 50 विमानों की उड़ान ने वायु सेना की शक्ति प्रदर्शित की.
उत्तराखंड की झांकी में कॉर्बेट नेशनल पार्क और अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम को दर्शाया गया है
उत्तराखंड की झांकी में कॉर्बेट नेशनल पार्क और अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम को दर्शाया गया है
गुजरात की झांकी गणतंत्र दिवस 2023 पर 'स्वच्छ-हरित ऊर्जा कुशल गुजरात' विषय पर ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों को दर्शाती है
गणतंत्र दिवस परेड में 'महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ त्रिपुरा में पर्यटन और जैविक खेती के माध्यम से सतत आजीविका' विषय के साथ त्रिपुरा की झांकी प्रदर्शित की गई. यह महामुनि बुद्ध मंदिर को भी दर्शाता है.
'पर्यटन और लद्दाख की समग्र संस्कृति' विषय पर आधारित, झांकी प्रकृति और बाकी दुनिया के साथ यूटी के सामंजस्यपूर्ण संबंधों के सार को प्रदर्शित करती है.
कर्तव्य पथ पर K9-वज्र-टी (स्व-चालित) गन सिस्टम
गणतंत्र दिवस2023 : लेफ्टिनेंट प्रज्वल कला के नेतृत्व में 861 मिसाइल रेजीमेंट की ब्रह्मोस की टुकड़ी कर्तव्य पथ पर परेड में भाग ले रही है.
27 वायु रक्षा मिसाइल रेजिमेंट की आकाश हथियार प्रणाली, कैप्टन सुनील दशरथ के नेतृत्व में 'अमृतसर एयरफील्ड' और 512 लाइट एडी मिसाइल रेजिमेंट (एसपी) के लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा के साथ
पहली बार कार्तव्य पथ पर मार्चिंग मिस्र के सशस्त्र बलों का संयुक्त बैंड और मार्चिंग दल है. दल का नेतृत्व कर्नल महमूद मोहम्मद अब्देल फत्ताह एल खारासावी कर रहे हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ संभाल रहे परेड की कमान
आज कर्तव्य पथ पर परेड की कमान परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ संभाल रहे हैं. मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल भवनीश कुमार परेड सेकेंड-इन-कमांड हैं.देश में पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड की सलामी ली.पहली बार, 21 तोपों की सलामी 105 मिमी की भारतीय फील्ड गन से दी गई. 105 हेलिकॉप्टर यूनिट के चार एमआई-17 1वी/वी5 हेलिकॉप्टर कर्तव्य पथ पर मौजूद दर्शकों पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी कर्तव्यपथ पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी राजपथ पहुंचने वाली हैं.
वॉर मेमोरियल पहंचे पीएम नरेंद्र मोदी
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंच गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. यहां वे देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसके बाद पीएम और राजनाथ सिंह कर्तव्य पथ के लिए निकल चुके हैं.हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर यमुना नगर में #RepublicDay समारोह में शामिल हुए
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में बादल छाए रहने से लगभग एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में अधिक गिरावट की संभावना नहीं है. विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले चार-पांच दिनों में बादल छाए रहने के आसार हैं. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में सर्दी के मौसम में अभी तक बारिश नहीं हुई है.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आसमान में छाए बादल
गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने का अब तक का सर्वाधिक तापमान है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और देश के लिए कुर्बानी देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और जवानों को नमन किया. भारत आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है.
नड्डा ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि प्रगतिशील व परिपक्व होता देश का लोकतंत्र हर भारतीय के हृदय में कर्तव्य, अवसर व समानता की भावना का सृजन करे.पीएम मोदी ने देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, "काश हम एकजुट होकर आगे बढ़ते."
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस पर देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा फहराया
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बोटाद में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया; सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस पर जयपुर के सीएम हाउस में तिरंगा फहराया
74वां गणतंत्र दिवस: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने चेन्नई में तिरंगा फहराया
ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भुवनेश्वर में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली. सीएम नवीन पटनायक भी मौजूद हैं.
महाराष्ट्र में फहराया गया तिरंगा
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने गणतंत्र दिवस पर मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर तिरंगा फहराया
पीएम मोदी और ओम बिरला ने शुभकामनाएं दीं
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.परेड की शुरुआत राष्ट्रपति के सलामी लेने के साथ होगी. परेड की कमान दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ संभालेंगे. दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेज़र जनरल भवनीश कुमार परेड के सेकेंड-इन-कमांड होंगे.
पहली बार औपचारिक सलामी 105-एमएम भारतीय फील्ड गन से दी जाएगी, जो रक्षा क्षेत्र में बढ़ती ‘आत्मनिर्भरता’ को दर्शाती है. इसने 25-पाउंडर बंदूकों की जगह ली है. 105 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार एमआई-17 1वी/वी5 हेलीकॉप्टर कर्तव्य पथ पर मौजूद दर्शकों पर पुष्प वर्षा करेंगे.
समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगी. इसके बाद, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य हस्तियां परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर जाएंगी. बयान के मुताबिक, परम्परा के अनुसार राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा और उसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान होगा.
परेड के दौरान जिन सैन्य शस्त्रों को प्रदर्शित किया जाएगा, उनमें ‘मेड-इन-इंडिया’ उपकरण शामिल हैं जो आत्मनिर्भर भारत की भावना को दर्शाते हैं. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस) और के-9 वज्र को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
राष्ट्रपति मुर्मू की अगुवाई में मनाया जाएगा 74वां गणतंत्र दिवस
देश के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में छह अग्निवीर भी नौसेना के मार्च करने वाले दल का हिस्सा होंगे, जो देशभक्ति के जोश के साथ बृहस्पतिवार को कर्तव्य पथ पर रस्मी परेड में शामिल होंगे. समारोह की पूर्व संध्या पर रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.मिस्र की टुकड़ी होगी शामिल
पहली बार कर्तव्य पथ पर मिस्र के सशस्त्र बलों का संयुक्त बैंड और मार्चिंग दल होगा. कर्नल महमूद मोहम्मद अब्देल फत्ताह एल खारासावी इनका नेतृत्व करेंगे.61 कैवलरी की वर्दी में पहली टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन रायजादा शौर्य बाली करेंगे. यह दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय घुड़सवार कैवेलरी रेजिमेंट है.
इंडियन नेवी की टुकड़ी में स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी के नेतृत्व में 144 वायु सैनिक और 4 अधिकारी शामिल होंगे. नौसेना दल में 144 नाविक शामिल होंगे. इनका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत कंटिजेंट कमांडर करेंगी. टुकड़ी में पहली बार तीन महिलाएं और छह अग्निवीर शामिल हैं. परेड का एक और आकर्षण पूर्व सैनिकों की झांकी होगी.
कर्तव्य पथ पर दिखेंगी 23 झांकियां
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 17 और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से 6 झांकियां भी कर्तव्य पथ पर चलेंगी.डीसीपी ने कहा कि 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनमें से कुछ चेहरा पहचान वाली प्रणाली से लैस हैं. पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ड्रोन रोधी टीम को भी तैनात किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर अतिरिक्त चौकियां बनाई गई हैं और शहर में प्रवेश कर रहे वाहनों की जांच की जा रही है.
Republic Day 2023 Parade LIVE: पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में 60,000 से 65,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है. नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रणव तयाल ने कहा कि इस साल प्रवेश ‘पास’ पर दिए गए क्यूआर कोड के आधार पर होगा. बिना वैध ‘पास’ या टिकट के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Republic Day 2023 Parade LIVE: अधिकारियों ने बताया कि नयी दिल्ली जिले में लगभग छह हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में आने वालों के लिए कुल 24 हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं.