Union Budget 2023 Live: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, सैलरीड क्लास को तोहफा; 7 लाख तक की आय टैक्स फ्री
Union Budget 2023 Live Updates: लोकसभा में देश का आम बजट 2023-24 पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे पर देश की निगाहें टिकी हैं. 2024 के चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. बजट से हर वर्ग को राहत की उम्मीद है.
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं. इसके के बाद सीतारमण दोपहर 3 बजे मीडिया से वार्ता करेंगी. रेल बजट पर अश्विनी वैषणव दोपहर एक बजे प्रेस वार्ता करेंगे. बजट में आपके लिए क्या है आप इस रिपोर्ट में जान सकते हैं.
नवीनतम अद्यतन
बजट में टैक्स पर बड़ी छूट
आय कर 0-3 लाख रुपये 00 फीसदी 3-6 लाख रुपये 5 फीसदी 6-9 लाख रुपये 10 फीसदी 9-12 लाख रुपये 15 फीसदी 12-15 लाख रुपये 20 फीसदी 15 लाख से ऊपर 30 फीसदी इनकम टैक्स का स्लैब बढ़ाया गया. 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा.
union budget live 2023
विदेश से आने वाली चांदी से बनी चीजें महंगी होंगी.union budget live
सिगरेट पर टैक्स 16 फीसदी बढ़ा.union budget live
सोना और प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई.union budget live 2023
प्रयोगशाला में तैयार हीरे महंगे होंगे.union budget live
सोना और प्लेटिनम महंगा होगा.union budget live updates
महिलाओं के लिए नई बचत स्कीम चलाई जाएगी.union budget live 2023
महिला सम्मान योजना 2025 तक चलेगी.union budget 2023
बुजुर्गों के लिए बचत दायरा बढ़ाया गया.union budget 2023
IFSC एक्ट में भी बदलाव किया जाएगा.union budget live
RBI एक्ट में बदलाव किया जाएगा.union budget 2023
बैकिंग कानूनों में संशोधन जारी है.union budget live 2023
महिला सम्मान बचत पत्र शुरू किया जाएगा.union budget live
युवाओं को ग्लोबल स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी. 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता दिया जाएगा.union budget live updates
बॉर्डर से सटे इलाकों में टूरिज्म बढ़ाया जाएगा.union budget 2023
'नवीकरणीय ऊर्जा में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश होगा.'union budget live in hindi
'ऐप के जरिए टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा.'budget live
'देखो अपना देश' मिशन की शुरुआत की जाएगी.'union budget 2023
'पुरानी गाड़ियों के स्क्रैप करने पर इन्सेंटिव मिलेगा.'union budget live
'एक जिला, एक उत्पाद के लिए यूनिटी मॉल बनाए जाएंगे.'union budget live in hindi
'47 लाख युवाओं को कौशल योजना से लाभ मिलेगा.'union budget live 2023
'30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे.'union budget live updates
'कोस्टल शिपिंग को PPP योजना के तहत बढ़ावा.'union budget live
'शहरों के विकास के लिए 10 हज़ार करोड़ दिए जाएंगे.'union budget 2023
'इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च में 33% की बढ़ोतरी. इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च 10 लाख करोड़ बढ़ा.'union budget live 2023
'पीएम आवास योजना का फंड 66% बढ़ाया गया. 'पीएम आवास योजना का खर्च 79000 करोड़ किया गया.'union budget live
'5G ऐप्स के लिए 100 नए लैब बनाए जाएंगे.''ई न्यायालय योजना का तीसरा चरण शुरू होगा.'
'कोविड के दौरान प्रभावित MSME को मदद दी जाएगी. कोविड प्रभावित MSME को 95% पूंजी लौटाई जाएगी.'
'यातायात इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 75 हजार करोड़ रुपए.'
'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए 3 सेंटर खोले जाएंगे.'
'इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए 42 अधिनियम बदले जाएंगे.'
union budget 2023
PM कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत होगी.
union budget 2023
कोस्टल शिपिंग को PPP के तहत बढ़ावा मिलेगा.budget 2023 in hindi
प्राकृतिक खेत लिए 10000 बायो इनपुट रिसर्च सेंटर बनाए जाएंगे.union budget 2023
पीएम प्रणाम योजना शुरू की जाएगी.union budget live
गोबरधन स्कीम के लिए 500 नये संयंत्र लगेंगे.budget 2023 in hindi
ग्रीन लोन प्रोग्राम की शुरुआत होगी. प्राकृतिक खेती के लिए 1 करोड़ किसानों को मदद की जाएगी.union budget live in hindi
ऊर्जा सुरक्षा क्षेत्र में 35 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा.union budget live updates
हरित हाइड्रोजनके लिए 5MMT वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य होगा.union budget live
5G एप्स के लिए 100 रिसर्च सेंटर तैयार होंगे.union budget live 2023
डिजीलॉकर में उपलब्ध दस्तावेजों का दायरा बढ़ेगा.union budget 2023
ई-न्यायालय के तीसरे चरण के लिए 7 हजार करोड़ दिए जाएंगे.union budget live in hindi
एकीकृत फाइलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी.union budget 2023
KYC प्रक्रिया आसान की जाएगी.union budget live updates
हेलीपोर्ट्स और एयरोड्रम भी बनाये जाएंगे.budget 2023 in hindi
अर्बन इन्फ्रा के लिए हर साल 10 हजार करोड़ दिए जाएंगे.कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी.
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.
बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी.
Budget Live 2023
2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.Union Budget 2023
50 अतिरिक्त एअरपोर्ट, वाटरपोर्ट बनाने का लक्ष्य होगा.Budget 2023 Live Updates
रेलवे पर 2.4 लाख करोड़ का खर्च होगा. ट्रांसपोर्ट इन्फ्रा के लिए 75 हजार करोड़ दिए जाएंगे.Budget Live 2023
केंद्रीय कानूनों में बदलाव किया जाएगा.Budget Live
किसानों को लोन में छूट जारी रहेगी.budget live 2023
जेल में बंद गरीबों की जमानत में मदद की जाएगी. निर्धन कैदियों के लिए सरकार ने योजना बनाई.157 नये नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे.
देश में आर्थिक साक्षरता पर काम होगा.
पूंजीगत निवेश 10 लाख करोड़ होगा- वित्त मंत्री
budget 2023 live
आदिवासी इलाकों में शिक्षा पर जोर दिया जाएगा. आदिवासियों के लिए 15 हजार करोड़ का पैकेज का ऐलान किया गया.budget live 2023
मेनहोल में अब इंसान नहीं उतरेंगे. नालों की मेनुअल सफाई नहीं होगी- वित्त मंत्रीbudget 2023 live
3 साल में 8 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी- वित्त मंत्रीbudget live in hindi
14 करोड़ से ज्यादा लोगों का जनधन खाता खोला गया. 9.6 करोड़ घरों में LPG कनेक्शन दिए गए. EPFO में 7 करोड़ लोग ज्यादा जुड़े- वित्त मंत्रीbudget live
कृषि क्षेत्र में स्टार्ट अप के लिए कोष बनेगा- वित्त मंत्रीICMR की लैब रिसर्च के लिए तैयार किया जाएगा- निर्मला सीतारमण
budget live 2023
मिलेट्स के लिए ग्लोबल हब की तैयारी है. ग्रीन ग्रोथ सरकार की बड़ी प्राथमिकता होगी. बागवानी योजनाओं के लिए 2200 करोड़ दिए जाएंगे- निर्मला सीतारमणbudget 2023 live
राष्ट्रीय कोऑपरेटिव डेटा बेस तैयार हो रहा है. समावेशी विकास को प्राथमिकता दी जाएगी- वित्त मंत्रीbudget in hindi
रोजगार पैदा करने पर सरकार का ध्यान होगा. किसानों को खेती के लिए विशेष फंड का इंतजाम किया जाएगा- निर्मला सीतारमणbudget live
किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी. कृषि क्षेत्र के लिए डिजिटल प्रोग्राम बनाया जाएगा. ग्रीन ग्रोथ सरकार की बड़ी प्राथमिकता होगी- वित्त मंत्रीbudget live in hindi
कपास की खेती के लिए PPP मॉडल पर जोर दिया गया. कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा मिला- निर्मला सीतारमणunion budget live in hindi
मोटे अनाज को मशहूर बनाया जा रहा है. मोटे अनाज का भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है- वित्त मंत्रीbudget live in hindi
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में इजाफा हुआ- वित्त मंत्री सीतारमणbudget 2023 live
युवाओं को लोन और ट्रेनिंग की योजना बनाई गई- निर्मला सीतारमणbudget live 2023
विकास दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. अर्थव्यवस्था पहले से काफी बेहतर हुई- निर्मला सीतारमणbudget live in hindi
44.6 करोड़ लोगों को मुफ्त बीमा योजना का लाभ मिला है. प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपये हुई- वित्त मंत्रीbudget live
देश में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ है. देश में डिजिटल भुगतान में इजाफा होगा- वित्त मंत्रीunion budget live in hindi
कारीगर आत्मनिर्भर भारत की पहचान है. G20 की अध्यक्षता बड़ा अवसर है- निर्मला सीतारमणunion budget live
महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने की कोशिश है. बजट 25 साल का ब्लू प्रिंट है- वित्त मंत्री
जनवरी 2024 तक गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा- निर्मला सीतारमण
नागरिकों के लिए सुविधाएं सरल बनाई गईं, रोजगार के मौकों को बढ़ा रहे हैं- वित्त मंत्री
11.4 करोड़ किसानों को PM निधि का फायदा- निर्मला सीतारमण
लोगों के लिए इंश्योरेंस कवर बढ़ाया- निर्मला सीतारमण
हम 5वीं अर्थव्यवस्था बन गए हैं- निर्मला सीतारमण
भारत की विकास दर दुनिया में सबसे ज्यादा- निर्मला सीतारमण
गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है- निर्मला सीतारमण
देश में कोरोबार के लिए अच्छा माहौल है, लंबे वक्त के लिए उपलब्धियां हासिल की- वित्त मंत्री
अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर चल रही है- निर्मला सीतारमण
union budget live in hindi
कोई भूखा ना सोये ये कोशिश जारी है- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणडिजिटल लेन-देन में भारत ने रिकॉर्ड बनाया- निर्मला सीतारमण
देश ने कई उपलब्धियां हासिल की, कोरोना वैक्सीनेशन बहुत बड़ी कामयाबी है- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अमृतकाल का पहला बजट है. चुनौतियों के बावजूद अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है. सरकार का मजबूत नीतियां बनाने पर जोर होगा.
निर्मला सीतारमण देश का आम बजट 2023-2024 पेश कर रही हैं.
Union Budget 2023 Live: निर्मला सीतारमण देश का आम बजट 2023-2024 पेश कर रही हैं
Union Budget 2023 पर कांग्रेस के लोकसभा मुख्य सचेतक के सुरेश ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह बजट 2024 के आम चुनावों, 2024 के चुनावों और कुछ राज्यों के चुनावों में लाभ के लिए विचार करेगा. पिछले 3 बजट कॉर्पोरेट और उच्च वर्ग पर केंद्रित हैं. मध्यम वर्ग और आम लोगों की पूरी तरह से अनदेखी की गई.
union budget live 2023
बजट 2023 पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह सबसे अच्छा बजट होगा. यह गरीब समर्थक, मध्यम वर्ग समर्थक बजट होगा.union budget live updates
संसद में लाई गई Union Budget 2023 की प्रतियां एक खोजी कुत्ता सूंघता है. इसकी जांच की गई.आम बजट 2023 (Union Budget 2023) की प्रतियां संसद में पहुंच गई हैं.
union budget live
कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है. 11 बजे संसद में बजट 2023-24 पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद में शुरू हो रही है. कैबिनेट द्वारा बजट 2023 को मंजूरी दिए जाने के बाद, इसे एफएम सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया जाएगा.
union budget 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे. थोड़ी देर में यहां केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इसके बाद, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में Union Budget 2023 पेश करेंगी.union budget live in hindi
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जी किशन रेड्डी संसद पहुंचे.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे. थोड़ी देर में यहां केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इसके बाद, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में Union Budget 2023 पेश करेंगी.
बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंची, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, देखें वीडियो
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के लिए संसद पहुंचीं. वह सुबह 11 बजे बजट 2023-24 पेश करेंगी.
union budget live
रेल मंत्रालय के मुताबिक, 2023-24 में लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की संभावना है.रेलवे सिस्टम के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर ध्यान दिया जा सकता है, साथ ही रेल बजट में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है.
union budget 2023
रेलवे के लिए बजट में मेक इन इंडिया हाई स्पीड ट्रेनों और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया जा सकता है.वित्त मंत्री देंगी रेलवे सेक्टर को बड़ी सौगात
बजट 2023 को लेकर हर वर्ग को ढेर सारी उम्मीदें हैं. रेलवे बजट में इस बार अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने पर जोर होगा.union budget live in hindi
केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.union budget 2023
देश के युवा चाहते हैं कि ई-लर्निंग, डिजिटल लाइब्रेरी और ऑनलाइन एजुकेशन को लेकर बजट में प्रावधान रखा जाए. हालांकि डिजिटल इंडिया के तहत केंद्र सरकार कई कार्यक्रमों को चला रही है.union budget live in hindi
भारत की आधी आबादी 25 वर्ष से नीचे की है और करीब 65 फीसदी जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र की है. ऐसे में युवाओं का भविष्य बहुत हद तक अर्थव्यवस्था की तकदीर से जुड़ा हुआ है. डिजिटल इंडिया से लेकर रोजगार तक देश की युवा पीढ़ी को सरकार से ढेर सारी उम्मीदें हैं.union budget live 2023
कोरोना काल के बाद से लगातार देश की अर्थव्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है. इन सब का असर मिडिल क्लास पर सबसे ज्यादा पड़ा है और वो चाहते हैं कि बजट में उनके लिए भी राहत की घोषणा की जाए. मध्यम वर्ग को इस बजट से LPG सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल को लेकर राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं. साथ में रोज़गार के उपायों को लेकर भी उसकी नजर बजट पर है.union budget 2023
टैक्स पेयर्स को 80 सी में डिडक्शन लिमिट बढ़ने की आस है. इसकी सीमा इस वक्त 1.5 लाख रुपये है. वहीं 80डी और स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट में भी वो थोड़ी रियायत चाहते हैं. होम लोन के ब्याज पर डिडक्शन लिमिट बढ़ने की आस है, जो कि मौजूदा वक्त में 2 लाख रुपये प्रति वर्ष है.union budget live 2023
बजट से सैलरीड क्लास की ये उम्मीद है कि इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव होगा और 5 लाख तक की आय को इनकम टैक्स मुक्त होगी. बढ़ते इलाज खर्च, महंगी दवाइयों को देखते हुए टैक्स पेयर्स हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स छूट की सीमा में वृद्धि चाहते हैं.
सवाल ये है कि इस बार के बजट में क्या हो सकता है और किसवर्ग को इससे कितनी उम्मीदें हैं? देश का सैलरीड क्लास चाहता है कि इनकम टैक्स कम हो और छूट का दायरा और बढ़ाया जाए.
महिलाएं, सीनियर सिटीजन को भी वित्त मंत्री से राहत के ऐलान की आस है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं है कि ये देश की उम्मीदों का बजट है. बजट का फोकस क्या रह सकता है, इसके संकेत आर्थिक सर्वेक्षण में दिखे. बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को वित्त मंत्री ने संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया.
सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब लोकसभा में बजट पेश करेंगी तो 140 करोड़ भारतीयों की नजरें उनपर टिकी होंगी. युवा, किसान, कारोबारी, व्यापारी और नौकरीपेशा से लेकर दिहाड़ी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र तक हर वर्ग को इस बजट से उम्मीदें हैं.
union budget live
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने वाली हैं. आज का बजट ये तय करेगा कि आने वाले एक साल में भारत की अर्थव्यवस्था किस रास्ते पर जाएगी.अगर दुनिया की महाशक्तियों से मुकाबला करें तो भारत का रक्षा बजट ज्यादा नहीं है. चीन, अमेरिका और रूस तीनों देशों का रक्षा बजट भारत से ज्यादा है. ये महाशक्तियां जिस तरह से अपनी सेनाओं को आधुनिक और तकनीकी रूप से मज़बूत बनाने पर खर्च बढ़ा रही हैं, उसे देखते हुए भारत को भी तीनों सेनाओं के लिए बजट को भारी भरकम बनाने की जरूरत है.
union budget live in hindi
डिफेंस इंपोर्ट कम करने पर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. रक्षा क्षेत्र में रिसर्च, एआई और एसपीवी को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस रह सकता है. इसके अलावा रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पर भी सरकार का फोकस रहेगा.रक्षा क्षेत्र का बढ़ेगा बजट!
अगर पिछले 5 साल के रक्षा बजट पर नजर डालें तो साल 2018-19 के आम बजट में रक्षा क्षेत्र को 4.04 लाख करोड़ रूपये आवंटित किए गए थे. 2019-20 में 4.31 लाख करोड़ रूपये, 2020-21 में 4.71 लाख करोड़ रूपये, 2021-22 में 4.78 लाख करोड़ रूपये और 2022-23 में रक्षा क्षेत्र को करीब 5.25 लाख करोड़ आवंटित किए थे. सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए पिछले साल में बजट में 46 हजार 971 रूपये का इजाफा किया गया था और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार इसमें बढ़ोतरी हहो सकती है. सरकार इस बार इसे 10 से 15 प्रतिशत बढ़ा सकती है.union budget 2023
रक्षा मंत्रालय सैन्य तैयारियों और तीनों सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए लंबे समय से रूपरेखा तैयार कर रहा है. ताकि देश की सुरक्षा के सामने मौजूद चुनौतियों का सामना किया जा सके. सेनाओं को और ज्यादा सशक्त बनाने और उनके आधुनिकीकरण के रोडमैप के आधार पर ही इस बार का रक्षा बजट होगा.Union Budget 2023 Live
विशेषज्ञों की राय यह भी है कि एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स को टैक्स में छूट मिले ताकि एग्रीकल्चर सेक्टर में सटीक खेती, ड्रोन, एआई जैसी तकनीकों के लिए किसानों को मदद मिल सके.
budget 2023 in hindi: लोकसभा में आज सुबह 11 बजे जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पिटारा खुलेगा, तो उम्मीद की जा रही है कि रक्षा सेवाओं लिए बजट में बढ़ोतरी होगी.
union budget 2023: बजट में तीनों सेना के आधुनिकीकरण और रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी इजाफा हो सकता है.
union budget live 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. इसके बाद वित्त मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेंगी और फिर केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे आम बजट (Union Budget 2023) पेश करने के लिए तैयार हैं. 2024 के आम चुनाव से पहले यह बीजेपी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है.
वित्त राज्य मंत्री डॉ. बी कराड ने बजट से पहले कहा है कि देश ने कोविड से अच्छी रिकवरी की है. आर्थिक सर्वेक्षण को देखें तो सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है. अन्य देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है. 2014 में जब पीएम ने शपथ ली थी तब भारत (अर्थव्यवस्था के लिहाज से) 10वें स्थान पर था, आज 5वें स्थान पर है.
Budget 2023 in hindi
किसानों ने सरकार से इस बजट में फसल बीमा योजना में सुधार की मांग की है, वहीं खाद-बीज में सब्सिडी की राशि बढ़ाने की मांग की गई है. सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए योजना की मांग की गई है. बुजुर्ग किसानों के लिए पेंशन की मांग की गई है.
केंद्रीय बजट 2023 LIVE
उम्मीद की जा रही है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली नकद सहायता राशि बढ़ जाए, ताकि वे बीज, कीटनाशक और उर्वरक खरीद सकें. सरकार तीन किस्तों में किसानों को सालाना 6000 रुपये भेजती है.
Union Budget Live Updates
बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं हैं. निर्मला सीतारमण के पिटारे में किसके लिए क्या कुछ खास है, ये आज बजट में साफ हो जाएगा.
Budget for Farmers: किसानों को इस बजट में मिलेगा बड़ा तोहफा? सरकार कर सकती है ये 5 बड़े ऐलान
महिलाओं को होम लोन में टैक्स छूट की सीमा भी बढ़ाई जा सकती है, लेकिन एलपीजी गैस सस्ता होने की उम्मीद कम है. यानी आपके किचन के बजट में राहत की उम्मीद कम है.
सूत्रों के मुताबिक महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अहम कदम उठा सकती है. अपना रोजगार शुरू करने पर महिलाओं को कई तरह की रियायतें दी जा सकती हैं.
महिलाओं के लिए महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा है. गैस सिलेंडर से लेकर खाने के सामान तक के दाम बढ़े हैं. साल 2022 में महंगाई ने किचन का बजट बिगाड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी. 12 महीनों में ज्यादा समय तक महंगाई बढ़ी रही.
महंगाई महिलाओं की सबसे बड़ी चिंता है. एक महिला ने ये मांग की है कि इतनी तेजी से महंगाई बढ़ गई, उसपर काबू हो. गैस सिलेंडर एजुकेशन फीस भी कम होनी चाहिए.
बजट का देशभर में बीजेपी प्रचार करेगी. केंद्रीय मंत्री 50 बड़े शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सुशील मोदी की अगुवाई में 12 दिन अभियान तक चलेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरने के लिए भारत तैयार है. आर्थिक सर्वेक्षण के बाद अर्थव्यवस्था को लेकर उम्मीद जताई.
आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक 2023 में विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है. दुनिया में भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
रक्षा क्षेत्र को भी बजट का बड़ा हिस्सा मिल सकता है. सेना और हथियारों के आधुनिकी-करण कार्यक्रम पर सरकार का फोकस हो सकता है.
बजट में किसानों पर खास ध्यान होगा. किसानों के लिए वादों का पिटारा खुल सकता है. किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ सकती है.
बजट में सीनियर सिटीजन के लिए भी अलग से प्रावधान हो सकता है. रेल टिकट के दामों में छूट और टैक्स डिडक्शन को लेकर सभी को बड़ी उम्मीदें हैं.
इस साल के बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है. मध्य वर्ग को बड़ी राहत मिल सकती है. 80C के तहत छूट मिल सकती है.
चुनावों को देखते हुए बजट में कई ऐलान हो सकते हैं. इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
मोदी के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट है, अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में अंतरिम बजट पेश होगा.
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांचवी बार आम बजट पेश करेंगी. जुलाई 2019 को पहली बार सीतारमण ने देश का बजट पेश किया था.
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कैबिनेट बैठक में वित्त मंत्री शामिल होंगी. कैबिनेट की मुहर के बाद सदन में बजट पेश होगा.
वित्त मंत्री सीतारमण बजट से पहले राष्ट्रपति भवन जाएंगी. बजट पर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद निर्मला सीतारमण संसद भवन जाएंगी.
सुबह 11 बजे संसद में बजट 2023-24 पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करेंगी.
बजट से पहले 10:15 बजे कैबिनेट बैठक होगी. कैबिनेट से मंजूरी के बाद वित्त मंत्री संसद पहुंचेंगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश करेंगी. 2024 से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी बजट होगा.