Joshimath Live Update: मृतकों को 2-2 लाख केंद्र और 4-4 लाख राज्य सरकार देगी मुआवजा
चमोली जिले के रैणी गांव में धोलीगंगा नदी में ग्लेशियर गिरने से ऋषिगंगा तपावन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है. उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही आ गई. इस हादसे में कई लोगों ने जान गंवा दी है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच केंद्र और राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. इस खास रिपोर्ट में पढ़िए पल-पल का अपडेट
नवीनतम अद्यतन
घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार देगी. उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा कर दी है.
PM नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से हुए दुखद हिमस्खलन के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 'हमने वहां का हवाई सर्वे किया, इसके बाद रेणी गांव जहां तक जाया जा सकता है, वहां तक रोड से जाकर जायजा लिया.'
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी सेना के लोग वहां पहुंच गए हैं. NDRF की एक टीम दिल्ली से यहां पहुंची है. मेडिकल सुविधा की दृष्टि से वहां सेना के, पैरामिलिट्री फोर्सेज के और हमारे राज्य के डॉक्टर वहां कैंप किए गए हैं.
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने पर उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 'ITBP के जवान रस्सी से सुरंग के अंदर पहुंचे। अभी 1 घंटे पहले तक वो लगभग 150 मीटर अंदर तक पहुंच पाए थे. ये सुरंग लगभग 250 मीटर लंबी है.'
जोशीमठ से राहत पहुंचाने वाली तस्वीरें आईं हैं. टनल में फंसे एक शख्स को ITBP ने बचाया. टनल से निकलते ही वो शख्स खुशी से झूम उठा. ग्लेशियर फटने से टनल में कई घंटों से फंसा था. दूसरी जिंदगी मिलने के बाद इसके चेहरे पर खुशी दिखी.
जोशीमठ में आई भीषण आपदा के बाद शासन प्रशासन हर स्तर पर सावधानी बरत रहा है. ऋषिकेश के गंगा तट पर रहने वाले तमाम लोगों को समय रहते धर्मशालाओं के साथ ही गेस्ट हाउसों में शिफ्ट करा दिया गया है. ऋषिकेश के चन्द्रेश्वर नगर में एसपी ग्रामीण व अन्य अधिकारी लगातार कैम्प कर रहे हैं.
उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने राहत भरी जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है कि 'श्रीनगर से अब नदी का बहाव सामान्य हो गया है. देवप्रयाग और निचले इलाकों के लोगों के लिए अब खतरे की बात नहीं है. पुलिस राहत बचाव तेजी से कर रही हैं.'
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने जोशीमठ में आई आपदा को चिंताजनक बताया है. उन्होंने इस आपदा को प्राकृतिक कम और मानवीय ज्यादा माना है. पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक रेहणी गांव में ग्लेशियर फटा, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई. जिसमें 100 लोगो की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अब पानी का वेग कम होना शुरू हुआ है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा है कि 'उत्तराखण्ड में प्राकृतिक आपदा के इस कठिन समय में पूरा देश उत्तराखण्ड की जनता व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के साथ खड़ा है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए केंद्र पूरी तरह प्रदेश के सम्पर्क में है. जान- माल का कम से कम नुकसान हो,स्थिति जल्द ही पहले जैसे बहाल हो यही कामना है.'
PM Modi ने बोला कि 'उत्तराखंड में ऐसे परिवार मुश्किल से मिलते हैं जिनका कोई न कोई सदस्य फौज में न हो. यानि वहां के लोगों का हौसला, किसी भी आपदा को मात दे सकता है. वहां के लोग के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं, बंगाल प्रार्थना कर रहा है, देश प्रार्थना कर रहा है.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'हिमस्खलन के कारण नदी का स्तर बढ़ गया और हम धीरे-धीरे उत्तराखंड से सभी अपडेट प्राप्त कर रहे हैं. मैं लगातार राज्य के सीएम और अन्य राहतकर्मियों के संपर्क में हूं. राहत कार्य पूरी प्रगति पर है और प्रभावित लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.'
PM Modi ने हल्दिया में कहा कि 'आज हम मां गंगा के एक छोर पर हैं, लेकिन जो मां गंगा का उद्गम स्थल है, वो राज्य उत्तराखंड इस समय एक आपदा के सामना कर रहा है. एक ग्लेशियर टूटने की वजह से वहां नदी का जल स्तर बढ़ गया. नुकसान की खबरें धीरे धीरे आ रही हैं. मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, भारत सरकार के गृहमंत्री और NDRF के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं.'
उत्तराखंड के जोशीमठ के पास ऋषि गंगा में हादसा हुआ है. जिसमें अभी 10 लोगों के शव निकाले गए है. तपोवन टनल में अब तक 20 से 25 मजदूर फंसे हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि 'कर्णप्रयाग में आज 3 बजकर 10 मिनट पर नदी में पानी की बहाव की स्थिति से साफ है कि बाढ़ की संभावना बहुत ही कम है. हमारा विशेष ध्यान सुरंगों में फंसे श्रमिकों को बचाने में है और हम सभी प्रयास कर रहे हैं. किसी भी समस्या से निपटने के सभी जरूरी प्रयास कर लिए गये हैं.'
ITBP के निदेशक एसएस देसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब तक 10 लोगों के शव बरामद किए गए. ऋषि गंगा प्रोजेक्ट में करीब 100 लोग काम करते हैं.
उत्तराखंड आपदा पर राष्ट्रपति ने भी दुख जताया. उन्होंने कहा है कि 'मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.'
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोगों को बचाना प्राथमिकता है. राहत और राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. फंसे लोगों को सबसे पहले मदद पहुंचाना लक्ष्य है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तराखंड हादसे पर ट्वीट कर लिखा है कि 'उत्तराखंड में आई आपदा में जानमाल के नुकसान को लेकर मैं बहुत दुखी हूं, मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. आपदा में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं.'
NTPC ने ट्वीट कर बयान जारी किया है. इसमें लिखा गया है कि 'उत्तराखंड में तपोवन के पास एक हिमस्खलन ने क्षेत्र में हमारे निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना के एक हिस्से को नुकसान पहुंचाया है. जबकि बचाव अभियान जारी है, जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.'
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड के चमोली जिले में एवलांच अर्थात हिमस्खलन के बाद निचले कई इलाकों में हुई भारी जान-माल की तबाही की खबर अति-दुःखद. केन्द्र इस आपदा से निपटने में राज्य सरकार की हर प्रकार की सहायता तत्काल सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग.'
उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, तपोवन में NTPC के प्लांट से 2 शव मिले हैं. तपोवन के पास चमटोली गांव से एक शव मिला. तपोवन के पास एक टनल में 16 से 17 मजदूर सुरक्षित हैं. बचाव दल मजदूरों को बचाने के अभियान में जुटा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड हादसे पर ट्वीट कर लिखा है कि 'चमोली ज़िले से आपदा की खबर बेहद चिंताजनक है, ईश्वर से सभी लोगों की सुरक्षा एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूं. इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड की जनता तक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है.'
उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है. 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है. मलबे से लोगों की तलाश की जा रही है. ग्लेशियर फटने से जोशीमठ में भारी तबाही हुई है.
उत्तराखंड हादसे को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना के हेलीकॉप्टर लगे. 3 MI-17 और एक ध्रुव हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू में लगाया गया. जरूरत पड़ने पर और हेलीकॉप्टर लगाए जाएंगे.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जोशीमठ पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री फिलहाल तबाही का जायजा ले रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'चमोली में ग्लेशियर फटने से बाढ़ त्रासदी बेहद दुखद है, मेरी संवेदनाएं उत्तराखंड की जनता के साथ हैं. राज्य सरकार सभी पीड़ितों को तुरंत सहायता दें. कांग्रेस साथी भी राहत कार्य में हाथ बटाएं.'
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर लिखा कि 'Uttrakhand के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आए संकट की खबर से मन व्यथित है. संकट की इस घड़ी में पूरा देश उत्तराखंड के साथ खड़ा है. मैं देवभूमि के निवासियों की कुशलता के लिए भगवान श्री केदारनाथ जी से प्रार्थना करता हूं.'
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके लिखा है कि 'चमोली जिले के पास ग्लेशियर टूटने से आए प्राकृतिक प्रकोप से प्रभावितों के राहत एवं बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा 1070 एवं 9557444486 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. सभी नागरिकों से मेरा अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचते हुए मदद हेतु इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.'
उत्तराखंड हादसे पर पीएम मोदी का बड़ा बयान सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'उत्तराखंड के हालात की जानकारी ली. NDRF को तैनात किया गया है, राहत बचाव जारी है. उत्तराखंड के लोगों के लिए प्रार्थना करें.'
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके लिखा है कि 'उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों और राहत व बचाव कार्यों में लगे लोगों के लिए प्रार्थना, इस आपदा में पूरा बिहार उत्तराखंड के लोगों के साथ है. हमारे अधिकारी उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के सम्पर्क में हैं.'
आपदा राहत से जुड़े विभागों के DG की बैठक बुलाई गई. गृहमंत्रालय के बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे.
उत्तराखंड तबाही पर गृहमंत्रालय ने आपात बैठक बुलाई है. आपदा राहत से जुड़े संगठनों की बैठक बुलाई गई.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 'उत्तराखंड के चमोली जनपद में विष्णु प्रयाग बांध टूटने से भारी आपदा के कष्टदायक समाचार प्राप्त हो रहें हैं, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं क्षेत्र के आसपास के लोगों की रक्षा करें, समस्त कार्यकर्ता एवं किसान साथियों आप आपदा के क्षेत्र में राहत का कार्य करें.'
जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने पर उत्तराखंड सरकार का बड़ा बयान सामने आया है. सरकार का कहना है कि ग्लेशियर टूटने से 100 से 150 लोग हताहत हैं.
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि 'NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से Airlift करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं. हम वहां की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं.'
गृहमंत्रालय की हालात पर नजर है. गृहमंत्री ने CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के सम्बंध में मैंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, DG ITBP व DG NDRF से बात की है. सभी सम्बंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं, NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गई हैं. देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी.'
उत्तराखंड तबाही से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पावर प्लांट में काम कर रहे 150 मजदूर लापता हैं.
तपोवन पावर प्रोजेक्ट उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बाढ़ के बाद क्षतिग्रस्त हो गया. देखिए वीडियो
उत्तराखंड हादसे पर पीएम मोदी एक्शन में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की. मौजूदा हालात की सीएम त्रिवेंद्र सिंह से जानकारी ली.
यूपी में अलर्ट जारी किया गया. सीएम योगी ने संबंधित विभागों को अलर्ट रहने को कहा है. यूपी में NDRF SDRF ITBP को अलर्ट किया गया.
उत्तराखंड के धोलीगंगा नदी में ग्लेशियर गिरने से तबाही के आसार हैं, मौके पर पहुंची SDRF की टीम और NDRF की टीम पहुंच चुकी है.
ऋषिकेश, श्रीनगर डैम को खाली कराया जा रहा है, भागीरथी नदी का बहाव रोका गया. गंगा किनारे के इलाकों को खाली कराया जा रहा है.
चमोली से लेकर, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश व हरिद्वार तक नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
चमोली से हरिद्वार तक अलर्ट कर दिया गया है, आपदा सचिव ने बताया है कि आईटीबीपी सेना और हेलीकॉप्टरों की मदद ली जाएगी.
मुख्यमंत्री ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और अफवाहें न फैलाने की अपील की है, ज़ी हिन्दुस्तान भी आपसे अपील करता है कि झूठी भ्रामक खबरों से दूर रहे हैं.
सीएम त्रिवेन्द्र रावत जोशीमथ के लिए रवाना हो चुके हैं, कुछ लोगों के लापता होने की खबर है लेकिन अभी तक किसी आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.