Uttarkashi Tunnel Live News: 17वें दिन मिली बड़ी सफलता, 41 मजदूरों को सही सलामत निकाला बाहर
नई दिल्लीः Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: उत्तरकाशी टनल हादसे के 17वें दिन बड़ी सफलता हासिल करते हुए मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया गया है. 41 मजदूरों को सही सलामत टनल से बाहर निकाला गया है. मुख्यमंत्री ने सभी मजदूरों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया है. पिछले 17 दिनों से 41 मजदूर टनल में फंसे हुए थे.
नई दिल्लीः Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: उत्तरकाशी टनल हादसे के 17वें दिन बड़ी सफलता हासिल करते हुए मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया गया है. 41 मजदूरों को सही सलामत टनल से बाहर निकाला गया है. मुख्यमंत्री ने सभी मजदूरों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया है. पिछले 17 दिनों से 41 मजदूर टनल में फंसे हुए थे.
नवीनतम अद्यतन
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: सुरंग से 41 मजदूर निकाले गए
सिलक्यारा सुरंग में रेस्कयू अभियान पूरा हुआ. टीम ने सुरंग में फंसे 41 मजदूरों कई मजदूरों को सफलतापूर्व बाहर निकाल लाया गया है.
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: सुरंग में फंसे मजदूर आए बाहर
सिलक्यारा सुरंग में रेस्कयू अभियान पूरा हुआ. टीम ने सुरंग में फंसे 41 मजदूरों कई मजदूरों को सफलतापूर्व बाहर निकाल लाया गया है.
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: सुरंग से बाहर आए 9 मजदूर
टनल से फंसे 9 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. मजदूरों को मुख्यमंत्री धामी ने माला पहनाकर स्वागत किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हर मजदूर को बाहर निकालने में 15 मिनट का वक्त लगेगा. ऐसे में महज 2 घंटे में सभी मजदूरों को सकुशल निकाल लिया जाएगा.
टनल के अंदर एम्बुलेंस के अलावा स्ट्रेचर और गद्दे पहुंचाए गए हैं. यहां अस्पताल बना दिया गया है. रेस्क्यू के बाद मजदूरों को यही रखा जाएगा.
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: अंतिम चरण में पहुंचा रेस्क्यू काम
सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू का काम अंतिम चरण में हैं. एसडीआरएफ के जवान भी सुरंग में पहुंचे.Uttarkashi Tunnel Rescue Update: बस 2 मीटर ड्रिलिंग बाकी
उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर एनडीएमए अधिकारी ने कहा- हम सफलता के बेहद करीब है. 2 मीटर की ड्रिलिंग ही अभी बाकी है.
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: मजदूरों को दिया चश्मा
बस अब कुछ देर का इंतजार है. जल्द ही टनल से फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिाय जाएगा. मजदूरों को चश्मा दिया गया है. लंबे समय तक अंधेरे में रहने की वजह से एकदम से रोशनी में आने से उनकी आंखों पर असर पड़ सकता है.
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: ऑपरेशन को पूरा करने में लग सकता है रातभर का समय
एनडीमए के लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा- मेरे हिसाब से इस ऑपरेशन को पूरा करने में पूरी रात लग जाएगी.
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: 58 मीटर तक खुदाई हुई
NDMA का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी है. 58 मीटर तक खुदाई हो चुकी है.Uttarkashi Tunnel Rescue Update:परिजनों में खुशी का माहौल
उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के बाहर निकलने की खबर के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है. बता दें कि श्रावस्ती जिले के 6 मजदूर बीते 16 दिन से टनल में फंसे थे. जिसके कारण उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने अपनो के टनल में फंसे होने के कारण न तो दिवाली मनाई और न ही अन्य खुशियां. लेकिन अब जब उनके निकलने की खबर मिली है तब से परिजनों में खुशी का माहौल है.Uttarkashi Tunnel Rescue Update: सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिवार को खिलाई मिठाई
सुरंग में फंसे श्रमिक कुछ ही समय में टनल से बाहर आ जाएंगे. ऐसे में फंसे मजदूरों के परिवार को मिठाई खिलाई जा रही है.Uttarkashi Tunnel Rescue Update: हौसले से टूटी चट्टान, 41 मजदूरों को मिलेगी जिंदगी दोबारा
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: फूल-माला लेकर मौजूद है लोग
उत्तरकाशी सुरंग हादसे में जारी रेस्कयू ऑपरेशन आखिरी पड़ाव पर है. जल्द ही श्रमिकों को बाहर निकाला जा रहा है. टनल के बाहर लोग फूल-माला लेकर मौजूद है.Uttarkashi Tunnel Rescue Update: एम्स ले जाएंगे मजदूर
उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में है. सभी मजदूरों को एम्स ऋषिकेश में ले जाएंगे. खबरों की माने तो ऋषिकेष में ट्रामा सेंटर में 20 बेड और कुछ आईसीयू बेड हैं.
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: एयरलिफ्ट करने की तैयारी शुरू
सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को निकालने के बाद अस्पताल पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है. मजदूरों को एयरलिफ्ट कराने के लिए तैयारी हो चुकी है. ऋषिकेश एम्स में भी इमरजेंसी के लिए तैयारी की गई है.
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: सुरंग से बाहर आ रहे हैं मजदूर
उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए चल रहे अभियान की पहली तस्वीर सामने आई है. पाइप के द्वारा अंधेरी टनल से मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है.भोजन कराया जा रहा है
उत्तरकाशी सुरंग हादसे में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के आखिरी पड़ाव पर है. श्रमिकों को सुरंग में भोजन कराया जा रहा है.Uttarkashi Tunnel Live News: मजदूरों के परिवार को बुलाया
उत्तरकाशी सुरंग हादसे में जारी रेस्कयू ऑपरेशन आखिरी पड़ाव पर है. जल्द ही श्रमिकों को बाहर निकाला जा रहा है. वहीं मजदूरों के परिवार को बुलाया गया.Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी सुरंग हादसे में रेस्क्यू का काम लगातार जारी है. टनल में फंसे मजदूरों को एक-एक कर बाहर निकाला जा रहा है. इसी बीच एयरफोर्स का चिनूक हेलिकॉप्टर भी चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पहुंच चुका है.
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी सुरंग हादसे के 17वें दिन रेस्क्यू टीम की मेहनत रंग ले आई है. सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. दो मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि सभी 41 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जाएगा.
Uttarkashi Tunnel News: ताजा रिपोर्ट की मानें, तो उत्तरकाशी टनल में पाइप आर पार हो चुका है. NDRF और SDRF के कुछ जवान अंदर गए हैं. पाइप का कुछ हिस्सा नुकीला हो गया है, जिसे ठीक किया जा रहा है. सीएम पुष्कर धामी पहुंच रहे हैं.
Uttarkashi Tunnel News: उत्तरकाशी टनल में पाइप आर पार हो चुका है. NDRF और SDRF के कुछ जवान अंदर गए हैं. पाइप का कुछ हिस्सा नुकीला हो गया है, जिसे ठीक किया जा रहा है. सीएम पुष्कर धामी पहुंच रहे हैं.
Uttarkashi Tunnel News: टनल में फंसे 41 श्रमिकों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैयारियां पूरी हो गई हैं.
Uttarkashi Tunnel News: टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है. इस बात की जानकारी खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
Uttarkashi Tunnel News: ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा सुरंग बचाव स्थल पर पहुंच चुके हैं.
Uttarkashi Tunnel News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी, 'बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है. शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा.'
Uttarkashi Tunnel Live News: ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो टनल में फंसे मजदूर अब से 3-4 घंटे बाद बाहर आ सकते हैं. टनल से बाहर निकालने के बाद इन मजदूरों को अस्पताल ले जाया जाएगा.
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी में इस घटना को हुए आज 17 दिन हो गए हैं. मजदूर को कुशल वापस निकालने के लगातार प्रयास जारी है.
Uttarkashi Tunnel Live: बता दें कि चारों धामों के यात्रा को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल पर 12 नवंबर को हुआ यह हादसा हुआ था. इसके बाद से मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित निकालने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान 55.3 मीटर की ड्रिलिंग हो गई है. अभी और लगभग 4-5 मीटर की ड्रिलिंग बची हुई है.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा, '55.3 मीटर की ड्रिलिंग हो गई है. अभी लगभग 4-5 मीटर और बचा है. शाम तक हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है.'
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: उत्तरकाशी सुरंग बचाव के लिए एक एम्बुलेंस को सुरंग के अंदर ले जाया जा रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक 55.3 मीटर तक पाइप डाला जा चुका है.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: रिपोर्ट्स की मानें, तो टनल में 55.3 मीटर पाइप डाले जा चुके हैं. इसकी कुल 57-59 मीटर की दूरी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी इसमें कुछ घंटे और लग सकते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि शाम तक रेस्क्यू पूरा हो जाए और मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों को गर्म कपड़े लेकर टनल के पास पहुंचने को कहा गया है. रेस्क्यू के बाद इन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा. लिहाजा अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था तेज हो गई है.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर के हवाले से एक बड़ी खबर आई है. उन्होंने अपडेट देते हुए बताया कि अभी भी खुदाई का काम जारी है. कुछ और मीटर की खुदाई बाकी रह गई है. हमें उम्मीद है कि हमें 5 बजे तक नतीजे मिल सकते हैं. अब सिर्फ 2-3 मीटर की खुदाई बाकी रह गई है.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: रिपोर्ट्स की मानें, तो आज उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन का आखिरी दिन है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी टनल पर आकर के प्रार्थना कर रही है कि जल्द से जल्द 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने यह आ रही है कि टनल में 54 मीटर तक पाइप डाले जा चुके हैं. अब रैट माइनर्स मजदूरों से महज 3 मीटर दूर हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मजदूरों को किसी भी वक्त रेस्क्यू किया जा सकता है.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: टनल से रेस्क्यू करने के बाद मजदूरों को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ अस्पताल में लाया जाएगा. रिपोर्स्ट्स की मानें, तो अस्पताल में हलचल तेज हो गई है. ITBP और उत्तराखंड पुलिस की कई टीमें अस्पताल के बाहर तैनात कर दी गई हैं.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: टनल के बाहर मौसम का मिजाज बदल गया है. हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई है. इस हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आ गई है.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: मौके पर पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि लगभग 52 मीटर भीतर पाइप जा चुका है. टनल के भीतर कुल 57 मीटर तक पाइप धकेलना है. पहले ड्रिलिंग के दौरान स्टील वगैरह मिल रहा था, लेकिन अब यह कम हो चुका है. अब सीमेंट का कंक्रीट मिल रहा है, जिसे कटर की मदद से काटा जा रहा है.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को फोन लगाया और टनल में फंसे मजदूरों के बारे में जायजा लिया.
Uttarkashi Tunnel Live Updates and News in hindi: ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी निरीक्षण के लिए सिलक्यारा सुरंग के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मजूदरों को निकालने का प्रयास लगातार जारी है. हम उन्हें बहुत जल्द टनल से निकाल लेंगे.