नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने शनिवार को एक प्रचार समिति का गठन किया. इस समिति के संयोजक पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन होंगे. इसके अलावा महासचिव जयराम रमेश और के. सी. वेणुगोपाल इसके सदस्य बनाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘सेंट्रल वार रूम’ भी बनाया
पार्टी ने आम चुनावों के लिए एक ‘सेंट्रल वार रूम’ भी बनाया है, जिसके संचार वार रूम का नेतृत्व वैभव वालिया करेंगे. इसके अलावा संगठनात्मक वार रूम की अध्यक्षता शशिकांत सेंथिल एस करेंगे. वरुण संतोष, गोकुल बुटेल, नवीन शर्मा और कैप्टन अरविंद कुमार संगठनात्मक वार रूम में उपाध्यक्ष होंगे.


18वें दिन हुआ यात्रा का समापन
इस बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ‘उत्तर प्रदेश जोड़ो’ यात्रा का 18वें दिन शनिवार को लखनऊ में समापन हुआ. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार संविधान के साथ ‘खिलवाड़’ कर रही है और एक ‘अघोषित सा आपातकाल’ देश में लगा रखा है, उसके खिलाफ खड़े होने का वक्त आ गया है.


बीजेपी पर किए तीखे प्रहार
कांग्रेस नेताओं ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर तीखे प्रहार किए और आम जनता से संघर्ष का आह्वान किया. अविनाश पाण्डेय ने कहा कि ‘जननायक राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जो आगामी 14 जनवरी से शुरू हो रही है, उस यात्रा में हम सबको शामिल होकर उसे सफल बनाना है और लोकतांत्रिक विचारों की इस लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाना है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूरी यात्रा में शामिल रहे और उन्होंने ‘उप्र जोड़ो यात्रा’ के यात्रियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप के हौसले के बिना यह यात्रा संभव न होती.


ये भी पढ़ेंः Shahjahan Sheikh: मिलिए तृणमूल के 'Bhai' से, जिनका है बंगाल में ED अधिकारियों पर हमले से कनेक्शन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.