नई दिल्ली: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. वे सड़क मार्ग से दिल्ली से ग्वालियर आ रहे थे तभी उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से बड़ी गलती हो गयी जिसके खतरनाक परिणाम हो सकते थे. सरकार ने तत्काल आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सस्पेंड किये गए 14 पुलिसकर्मी


भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में सोमवार रात को बड़ी चूक हुई है. इस कारण ग्वालियर और मुरैना में 14 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं.


इस बारे में ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि कल रात सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए ग्वालियर आ रहे थे. बॉर्डर पर उनकी सुरक्षा में चूक हुई.


लापरवाही बरतने के आरोप में 14 पुलिसकर्मियों मुरैना के नौ और ग्वालियर जिले के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें- कोरोना मृतकों की अंत्येष्टि करने वाले कर्मियों को ये राहत देगी केंद्र सरकार


जानिए पूरा मामला


ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुरैना पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर ले जाना था और बाद में यह कार्य उनके ग्वालियर की पुलिस द्वारा किया जाना था.


हालांकि, मुरैना पुलिस एक अन्य वाहन को ले गई, जो वैसी ही थी, जिसमें सिंधिया यात्रा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद ने बिना किसी सुरक्षा के ग्वालियर में प्रवेश किया क्योंकि मुरैना पुलिस ने अपने ग्वालियर के समकक्षों के साथ उनके मूवमेंट की जानकारी साझा नहीं की थी.


सांघी ने कहा कि इस चूक के बाद दो जिलों के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के बड़े नेताओ में गिने जाते हैं और वे ग्वालियर राजघराने के लोकप्रिय व्यक्तित्व माने जाते हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सिंधिया को मोदी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.