इंदौर ने भी रचा इतिहास, बनाया एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगाने का रिकॉर्ड
देश में सफाई के मामले में अव्वल रहने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर ने कोरोना के खिलाफ जंग में भी अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है.
इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर देश के उन शहरों में शामिल है जहां कोरोना का कहर जमकर बरपा है. ऐसे में राज्य की कोरोना राजधानी के रूप में उभरे इंदौर ने अपनी छवि को सुधारने के लिए वैक्सीनेशन के दौरान ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे कोरोना के खिलाफ जंग में विशेष स्थान मिलेगा.
21 जून को नई नीति के साथ पूरे देश में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान में इंदौर जिले के युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और एक ही दिन में जिले के 2.25 लाख लोगों कोविड-19 रोधी टीके लगाए जाने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम कर दिया. इतनी बड़ी संख्या में अबतक पूरे देश के किसी भी जिले में एक दिन में इतने टीके नहीं लगाए गए थे. राष्ट्रीय कीर्तिमान रचे जाने के पीछे इसकी पहली खुराक लेने का लम्बे समय से इंतजार कर रहे युवाओं की बड़ी भूमिका रही है.
एक दिन में लगा सवा लाख से ज्यादा लोगों को टीका
इंदौर, राज्य में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां सोमवार से टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया गया. जिला टीकाकरण अधिकारी प्रवीण जड़िया ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया, अंतिम आंकड़ों के मुताबिक जिले में सोमवार को 2,25,676 लोगों को टीके लगाए गए. यह देश भर के किसी भी जिले में एक ही दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का राष्ट्रीय कीर्तिमान है.
75 प्रतिशत से ज्यादा रही युवाओं की भागीदारी
उन्होंने बताया कि सोमवार को 18 से 44 वर्ष के 1,70,133 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि इस दिन उक्त आयु वर्ग में टीके की दूसरी खुराक लेने वाले व्यक्तियों की तादाद केवल 240 थी. आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि सोमवार को जिले में टीका लगवाने वाले लोगों में 75.5 फीसद 18 से 44 वर्ष के थे. चश्मदीदों ने बताया कि जिले के टीकाकरण केंद्रों पर सोमवार को युवाओं की लम्बी कतारें देखी गई थीं.
इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरवासियों की तारीफ करते हुए एक बयान में कहा कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में इंदौर की जनता का उत्साह सराहनीय है. पूरे देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम पायदान पर रहने वाला इंदौर अब टीकाकरण में भी अव्वल हो गया है.
सीएम शिवराज ने की इंदौरवासियों की जमकर तारीफ
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, हमें अभी रुकना नही है. जब तक हम 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका नहीं लगा देते, तब तक टीकाकरण का महा अभियान जारी रहना चाहिए.
रखा गया था 2 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने इंदौर जिले में सोमवार को दो लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तय किया था. इसे हासिल करने के लिए 675 टीकाकरण केंद्र बनाए गए जहां कुल 1,140 सत्रों में सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक टीके लगाए गए. उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार को करीब 1,200 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके लगाने का जिम्मा संभाला और 40 केंद्रों से टीकों का वितरण किया गया, जबकि 120 डॉक्टरों ने टीकाकरण महाअभियान की निगरानी की.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 1,52,776 मरीज मिले हैं. इनमें से 1,377 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.