नई दिल्लीः टीसीएस कंपनी ने अपने इंदौर स्थित परिसर में कार्यरत कर्मचारियों को बुधवार 17 जनवरी यानी आज के लिए वर्क फ्रॉम होम की छूट दी है. इसके पीछे की वजह है तेंदुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इंदौर के रिहायशी इलाके सुपर कॉरिडोर पर स्थानीय लोगों ने एक तेंदुए को देखा है. इसके बाद वह तेंदुआ टीसीएस कंपनी के परिसर में चला गया. इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेस्क्यू टीम को दिखे तेंदुए के पैर के निशान
रेस्क्यू में लगी टीम को तेंदुए के पैर के निशान भी दिखाई दिए हैं. इसी वजह से टीसीएस और इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को आज घर से काम करने की छूट दी है. वहीं, जो लोग ऑफिस आ गए हैं, उन्हें तेंदुए के रेस्क्यू तक ऑफिस के अंदर ही रहने का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो स्थानीय लोगों ने जैसे ही तेंदुए को टीसीएस के कैंपस जाते देखा उन्होंने टीसीएस पंबधन को यह खबर पहुंचाई. इसके बाद टीसीएस प्रबंधन ने कंपनी के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं. 


भोजन की तलाश में शहरी क्षेत्रों में आते हैं तेंदुए
वन विभाग की टीम आकर सर्चिंग अभियान शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसे इस काम में सफलता नहीं मिली है. बता दें कि इंदौर के आसपास के इलाके में बड़ी संख्या तेंदुए हैं. वे अक्सर भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर शहरी क्षेत्रों में आ जाते हैं. इससे पहले इंदौर के महू में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू कर चिड़ियाघर को सौंप दिया था. 


एक-दूसरे से सटे हैं दोनों कंपनियों के परिसर
गौरतलब है कि इंदौर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में टीसीएस और इंफोसिस अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZs) चलाती हैं. दोनों कंपनी के परिसर एक-दूसरे से सटे हुए हैं. इसी वजह से दोनों कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की आजादी दी है. 


ये भी पढ़ेंः Mahua Moitra: 'जल्द खाली करें सरकारी बंगला वरना...', TMC नेता महुआ मोइत्रा को भेजा गया नोटिस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.