`पंजाब में AAP के संरक्षण में मजबूत हुआ माफिया राज`, नवजोत सिद्धू ने लगाए ये 3 गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से बाहर आते ही विरोधियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने ये आरोप लगाया है कि पंजाब में ‘आप’ के ‘संरक्षण’ में माफिया राज और मजबूत हुआ है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को आरोप लगाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के ''संरक्षण'' में ''माफिया राज'' और मजबूत हुआ है जबकि उसने सत्ता में आने से पहले इसे खत्म करने का वादा किया था.
भगवंत मान को सिद्धू ने दी ये चुनौती
सिद्धू ने ‘आप’ पर चुनाव पूर्व वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री भगवंत मान को राज्य सरकार के प्रदर्शन के बारे में उनके साथ बहस करने की चुनौती दी.
वर्ष 1988 के रोड रेज मौत मामले में लगभग 10 महीने की जेल में बिताने के बाद पिछले हफ्ते से रिहा हुए सिद्धू जालंधर में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के परिवार से मिलने गए थे, जिनकी जनवरी में मृत्यु हो गई थी. कांग्रेस ने चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी को 10 मई को जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.
सिद्धू ने विरोधियों पर लगाए ये 3 आरोप
1). जालंधर में पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धू ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू को उपुचनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए ‘आप’ को 'शिकारी' कहा. कांग्रेस के पूर्व विधायक रिंकू बुधवार को मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ‘आप’ में शामिल हो गए थे.
2). सिद्धू ने आरोप लगाया कि ‘आप’ ने पूर्व में कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी को भी अपने पाले में करने की कोशिश की थी. रिंकू के ‘आप’ में शामिल होने का जिक्र करते हुए सिद्धू ने कहा, 'जिन परिस्थितियों में उन्होंने शिकार किया, मैं उन्हें (आप) शिकारी कहता हूं.” सिद्धू ने कहा कि ‘आप’ सपने बेचकर और खोखले वादे करके सत्ता में आई है.
3). उन्होंने कहा, 'मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपने पंजाब से 'माफिया राज' को खत्म करने का वादा किया था. आज माफिया राज मजबूत हो गया है और इसके पीछे ‘आप’ का हाथ है. आज माफिया को आम आदमी पार्टी चला रही है.'
(इनपुट- भाषा)
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाया सवाल, कहा- चौपट हो गई है व्यवस्था
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.