नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता अनिल देशमुख सोमवार रात नागपुर में गंभीर रूप से घायल हो गए जब उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि नारखेड गांव में अनिल देशमुख जब एक जनसभा में भाग लेने के बाद रात करीब आठ बजे कटोल लौट रहे थे, तब यह घटना घटी. 


देशमुख को तुरंत ले गए अस्पताल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अनुसार कटोल के समीप जलालखेडा रोड पर बेलफाटा के पास अनिल देशमुख की गाड़ी पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया जिसमें वह घायल हो गये और उन्हें तत्काल कटोल सिविल अस्पताल ले जाया गया. नागपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हर्ष पोद्दार ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. उन्होंने कहा, 'जांच शुरू हो गयी है. पुलिस हमला के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है.'


 



चुनाव प्रचार के आखिरी दिन की घटना


यह घटना महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के आखिरी दिन हुई है. अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख राकांपा (एसपी) के टिकट पर कटोल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के चरणसिंह ठाकुर से है.


कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं कांग्रेस ने अनिल देशमुख पर हुए हमले की निंदा की है. कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट ने कहा कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के जिले में पूर्व गृह मंत्री के साथ मारपीट हुई है. इससे सवाल उठता है कि राज्य में कानून का राज है या गुंडो का? वहीं बीजेपी ने इसे चुनाव स्टंट बताया है. काटोल विधानसभा से बीजेपी के अविनाश ठाकरे ने कहा कि अनिल देशमुख ने अपने ही कार्यकर्ताओं से पथराव कराया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.