VIDEO: मुख्यमंत्री पद छोड़ने जा रहीं ममता बनर्जी? क्यों बोलीं- मैं इस्तीफे देने के लिए तैयार
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अगर लोग चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि वह न्याय के लिए कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं. दरअसल गुरुवार को आंदोलनकारी डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मीटिंग होने वाली थी लेकिन यह नहीं हो सकी.
नई दिल्लीः Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अगर लोग चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि वह न्याय के लिए कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं. दरअसल गुरुवार को आंदोलनकारी डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मीटिंग होने वाली थी लेकिन यह नहीं हो सकी.
ममता बनर्जी नबन्ना के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक के लिए दो घंटे तक इंतजार करती रहीं लेकिन डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल इसके लिए नहीं पहुंचा. डॉक्टरों की मांग थी कि मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग हो. ये मांग नहीं माने जाने के कारण वे बैठक के लिए नहीं पहुंचे.
'मामला कोर्ट में होने के चलते लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते'
ममता बनर्जी ने कहा, 'हमने जूनियर डॉक्टरों से मिलने के लिए दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वे बैठक स्थल पर नहीं आए. आरजी कर मामला क्योंकि न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए जूनियर डॉक्टरों की मांग के अनुसार उनके साथ बैठक का सीधा प्रसारण नहीं किया जा सकता है. हमारे पास जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था थी, हम उच्चतम न्यायालय की अनुमति से इसे उनके साथ साझा कर सकते थे.'
जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ नहीं करूंगी कार्रवाईः बनर्जी
उन्होंने कहा, 'आरजी कर मामले में गतिरोध को समाप्त करने के लिए मैंने जूनियर डॉक्टरों से बातचीत करने की तीन बार कोशिश की. जूनियर डॉक्टरों के ‘काम बंद’ करने से 27 लोगों की मौत हुई है. सात लाख मरीज परेशान हैं. मैं आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी. उन्हें माफ कर दूंगी क्योंकि हम बड़े हैं. मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं, जिन्हें उम्मीद थी कि आज आरजी कर गतिरोध खत्म हो जाएगा.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, 'लोगों की खातिर मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. मैं आरजी कर अस्पताल की डॉ'क्टर की हत्या मामले में भी न्याय चाहती हूं.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.