नई दिल्ली: दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के सभी क्षेत्रों में अपने विशेष उत्कृष्टता स्कूल खोलना चाहती है, लेकिन जगह की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पा रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक विशेष उत्कृष्टता स्कूल के दौरे के दौरान यह बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल दिल्ली में ऐसे 46 स्कूल हैं
सिसोदिया ने सूरजमल विहार में डॉ. बी आर आंबेडकर विशेष उत्कृष्टता स्कूल का दौरा कर वहां के छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत की. डॉ. बी आर आंबेडकर विशेष उत्कृष्टता स्कूल कक्षा 9 से 12 तक का एक स्कूल है, जिसमें छात्र-छात्राओं को उनके चुने हुए विषयों में विशेषज्ञता प्रदान की जाती है.


राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल ऐसे 46 स्कूल हैं. सिसोदिया ने कहा, 'हमारे यहां कौशल-आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है. हमने आईबी (इंटरनेशनल बैकलॉरिएट) बोर्ड के साथ सहयोग किया है और यह हमारे द्वारा की गई अपनी तरह की पहली पहल है.'


छात्रों को मिलती है हर विषय की जानकारी
उन्होंने कहा, 'पढ़ाई महत्वपूर्ण है. हमारे यहां पढ़ाई का कोई दबाव नहीं है. यहां छात्रों को हर विषय की जानकारी मिलती है.' सिसोदिया ने कहा, 'हम सभी क्षेत्रों में ऐसे विशेष स्कूल चाहते हैं, लेकिन हम जगह की समस्या का सामना कर रहे हैं.'


दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार विशिष्ट स्कूलों की संख्या बढ़ाने की अपनी योजना पर आगे बढ़ने के लिए छात्रों से संबंधित आंकड़े जुटा रही है.
(इनपुट: भाषा)


इसे भी पढ़ें- EPFO: किसे मिलेगा अधिक पेंशन का विकल्प? ईपीएफओ ने कही ये बड़ी बात



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.