नई दिल्ली: भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर  के नए उपराज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि 5 अगस्त को निवर्तमान उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था. गौरतलब है कि जिस दिन यानी5 अगस्त को ही 2019 को अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्त किया था उसी दिन गिरीश चंद्र मुर्मू ने इस्तीफा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं मनोज सिन्हा



उल्लेखनीय है कि मनोज सिन्हा उत्तरप्रदेश में भाजपा के पूर्वांचल के बड़े नेता माने जाते हैं. वे 2017 में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. हालांकि योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सीएम पद की रेस में पीछे कर दिया था.


2019 में हार गए थे लोकसभा चुनाव


क्लिक करें- राम मंदिर शिलान्यास पर देश के मुसलमानों की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया


गौरतलब है कि मनोज सिन्हा ने 2019 में गाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन कड़े मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. रेल राज्यमंत्री रहने के दौरान उनके विकास कार्यों की खूब चर्चा हुई थी. उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी जीत के बाद मनोज सिन्हा मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे थे.


मनोज सिन्हा मोदी सरकार में रेल राज्यमंत्री रह चुके हैं. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. मनोज सिन्हा को नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है.