नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े अध्यादेश को लेकर बुलाई रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई कार्यकर्ता व समर्थक भी शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर किया ये बड़ा दावा
चिलचिलाती गर्मी में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश 2023 के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में रविवार को हुई 'महा रैली' में हजारों लोग पहुंचे थे. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'अध्यादेश के खिलाफ कल राम लीला मैदान की रैली में भाजपा के भी कई लोग आए. भाजपा वाले भी कह रहे हैं - (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी ने यह अध्यादेश लाकर सही नहीं किया.'


केंद्र ने 19 मई को दिल्ली में ग्रुप-ए के अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना पर एक प्राधिकरण बनाने के लिए अध्यादेश जारी किया था, जिसे ‘आप’ नीत सरकार ने सेवाओं के नियंत्रण पर न्यायालय के फैसले के साथ धोखा बताया था.


शीर्ष अदालत के 11 मई के फैसले से पहले दिल्ली सरकार में सभी अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना मामले उपराज्यपाल के कार्यकारी नियंत्रण में थे. अध्यादेश के बाद, केजरीवाल गैर-भाजपा दलों के नेताओं से संपर्क कर अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि संसद में इस बारे में केंद्र का विधेयक नाकाम हो जाए.


केजरीवाल ने बताया आप की राजनीति किस पर केंद्रित 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की राजनीति पूरी तरह बच्चों को शिक्षित करने पर निर्भर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ने ही दिल्ली में अपने शासनकाल में शिक्षा की बात नहीं की. केजरीवाल ने पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर में एक सरकारी विद्यालय के नये भवन का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही.


उन्होंने कहा, 'इस विद्यालय का निर्माण 1985 में किया गया था. सरकारें (भाजपा और कांग्रेस की) आईं. लेकिन उनके एजेंडे में शिक्षा नहीं थी.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही शिक्षा देने की बात नहीं की. लेकिन हमारी राजनीति शिक्षा पर निर्भर है.' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बच्चों को शिक्षा देने के लिए ही है और 'शायद ईश्वर आप के सत्ता में आने और स्कूलों की दशा सुधरने की प्रतीक्षा कर रहे थे.'


दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छी शिक्षा दे रहे हैं- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, 'पहले लड़कियों के अंदर यह भावना आती थी कि वे सरकारी स्कूल में जा रही हैं और उनके भाई निजी विद्यालयों में पढ़ते हैं. लेकिन अब दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. कुछ और सरकारी विद्यालयों के भवनों का पुनरुद्धार कार्य बाकी है.'


आने वाली चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 1,800 विद्यालयों की स्थिति भी सुधारना चाहती है. केजरीवाल ने कहा, 'हम चाहते हैं कि बच्चों को पहली कक्षा से अच्छी शिक्षा मिले. हम अगले पांच साल में एमसीडी के स्कूलों में भी सुधार लाएंगे.'


इसे भी पढ़ें- WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद क्या बोले अश्विन? जानें किसकी तारीफ की


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.