भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक अस्पताल में सोमवार को भीषण आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. दमकल की कई गाड़ियों को न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जो अंतत: आग पर काबू पाने में सफल रही. जिस समय आग लगी उस समय मरीज और अस्पताल के कर्मचारियों सहित कई लोग इमारत के अंदर थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका


मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हालांकि आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसका एक कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है. उन्होंने कहा: "फिलहाल, मैं यह नहीं कह सकता कि कई लोगों की जान क्यों चली गई, क्योंकि ऑपरेशन अभी भी चल रहा है. मैं जबलपुर जिला कलेक्टर के संपर्क में हूं, जो मौके पर हैं और बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं."


सभी मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि अब तक कम से कम 10 लोगों के हताहत होने की खबर है. उन्होंने कहा कि आग संभवत: बिजली कटौती के बाद जनरेटर से बिजली की आपूर्ति बदलने के दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.


करीब साढ़े 4 बजे लगी आग


आग अस्पताल के भूतल पर शाम करीब साढ़े चार बजे लगी और पूरी तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शोक व्यक्त किया और मामले की जांच की मांग की.


जिलाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने बताया है कि इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हुई है, घायलों का उपचार चल रहा है. मरने वालों में पांच मरीज व तीन कर्मचारी भी शामिल हैं. आग नियंत्रण में है. उन्होंने आगे कहा कि, इस हादसे की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। घायलों का उपचार जारी है. इस अग्निकांड की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव के लिए अग्निशमन दल, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के दल को बुलाया गया.


ये भी पढ़ें- कानपुर स्कूल विवाद: क्या होता है इस्लामिक कलमा, जिसने मन से पढ़ा वो मुसलमान हो गया?



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.