हो गया मंत्रिमंडल बंटवारा, गडकरी फिर परिवहन मंत्री, विदेश मंत्री बने रहेंगे जयशंकर
मोदी कैबिनेट में मंत्रालय का बंटवारा सामने आ चुका है. सोमवार शाम को पहली बार मोदी 3.0 कैबिनेट की बैठक हुई है.
नई दिल्ली. 9 जून को मोदी कैबिनेट के शपथग्रहण के ठीक एक दिन बाद सोमवार को विभागों का बंटवारा भी सामने आ गया है. सोमवार शाम हुई मोदी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद विभागों को लेकर जानकारियां सामने आने लगी हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नितिन गड़करी इस सरकार में भी सड़क परिवह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे. हर्ष मल्होत्रा और अजय टम्टा को सड़क परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. नौकरशाह से नेता बने अश्विन वैष्णव के जिम्मे इस बार भी रेल मंत्रालय है. इसके अलावा विदेश नीति के एक्सपर्ट माने जाने वाले एस. जयशंकर को फिर से विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय और राजनाथ सिंह को एक बार फिर रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि सोमवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी सहयोगियों के मंत्री मौजूद हैं. माना जा रहा है कि आज ही सभी मंत्रालयों का बंटवारा सामने आ सकता है. पहली ही बैठक में मोदी सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है. कैबिनेट ने बैठक में तीन करोड़ नए शहरी और ग्रामीण आवास बनाने की मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी गई है.
किसे क्या बनाया गया
इसके अलावा गजेंद्र शेखावत संस्कृति और पर्यटन मंत्री, सुरेश गोपी राज्यमंत्री संस्कृति और पर्यटन, भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय, जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय, चिराग पासवान को खेल और युवा कल्याण मंत्रालय, सर्बानंद सोनोवाल को पोर्ट शिपिंग मंत्रालय, शांतनु ठाकुर पोर्ट शिपिंग राज्यमंत्री, अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा HD कुमारसामी को भारी उद्योग और स्टील मंत्री, मनोहर लाल को ऊर्जा मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय तोखन साहू, शहरी विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक. हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम मंत्री बने रहेंगे. पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्रालय. अश्विनी वैष्णव को सूचना प्रसारण मंत्रालय. शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय. धर्मेंद्र प्रधान को HRD मंत्रालय का प्रभार. शोभा करंदलाजे लघु उद्योग राज्यमंत्री जीतनराम मांझी लघु उद्योग मंत्री बने. किरेन रिजिजू संसदीय कार्य मंत्री बने. सीआर पाटिल को जलशक्ति मंत्रालय. राम मोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय.
ये भी पढ़ें- कौन बनेगा BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष? चौंका सकते हैं ये 3 नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.