नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की नई लहर से कोहराम मचा हुआ है. चारों तरफ ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं. हर तरफ से बिलखते हुए लोगों की तस्वीरें आ रही हैं. इस बीच मोदी सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ऐतिहासिक फैसला किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की योजना



 


कोरोना विस्फोट के कारण देश के महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत कई बड़े राज्यों में लोगों की अचानक मौत हो रही है. इसका एकमात्र बड़ा कारण है ऑक्सीजन की भारी कमी.


इस बीच केंद्र सरकार ने इस कमी को पूरी करनी करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, वायु सेना की ओर से ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट किए जाने की व्यवस्था दी है.


पीएम केअर्स फंड से खर्च होगा पैसा


भारत को ऑक्सीजन की कमी से मुक्त करने के लिए सरकार ने देश भर के जिला मुख्यालयों पर सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाने का फैसला लिया है. इसके तहत पीएम केअर्स फंड से 551 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स लगाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन


खुद प्रधानमंत्री ने किया ऐलान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इन प्लांट्स को जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा. इन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स से जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.


पीएम केअर्स फंड की ओर से इन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स की स्थापना के लिए धनराशि आवंटित करने को मंजूरी दे दी गई है. भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को इससे बहुत मजबूती मिलेगी क्योंकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.