नई दिल्लीः भारत में बहुत जल्द 5जी सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी दी है. 5जी सेवाएं शुरू होने के बाद अधिकतम डाउनलोडिंग स्पीड 1 GBPS से लेकर 10 GBPS तक मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम बनी रहेंगी डेटा की कीमतें
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को बताया कि इस साल के अंत तक 20-25 शहरों और कस्बों में 5जी सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने साथ ही संकेत दिया कि नई सेवाओं की शुरुआत के साथ भारत में डेटा कीमतें दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले कम बनी रहेंगी. भारत में डेटा की मौजूदा कीमतें वैश्विक औसत से काफी कम हैं. 


अगस्त-सितंबर से शुरू होंगी 5जी सेवाएं
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 5जी की तैनाती अगस्त-सितंबर से शुरू होगी. मंत्री ने कहा कि भारत 4जी और 5जी स्टैक विकसित कर रहा है, और डिजिटल नेटवर्क में दुनिया के लिए एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है. 


अवांछित कॉलों के मुद्दे को हल करने की तैयारी
उन्होंने कहा कि कई देश भारत की ओर से विकसित किए जा रहे 4जी और 5जी उत्पादों और प्रौद्योगिकियों को प्राथमिकता देना चाहते हैं. वैष्णव ने बताया कि अवांछित कॉलों के मुद्दे को हल करने के लिए मंत्रालय एक महत्वपूर्ण नियमन पर काम कर रहा है. इसके तहत किसी भी कॉल करने वाले के केवाईसी-पहचान वाले नाम को जाना जा सकेगा. 


20-25 शहरों में शुरू होगी सेवा
उन्होंने 5जी सेवाओं पर कहा, ‘मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि साल के अंत तक कम से कम 20-25 शहरों और कस्बों में 5जी की तैनाती हो जाएगी.’ 5जी सेवाओं के मूल्य निर्धारण के बारे में पूछने पर वैष्णव ने कहा कि आज भी भारत में डेटा दरें लगभग दो अमेरिकी डॉलर हैं, जबकि वैश्विक औसत 25 अमेरिकी डॉलर है. उन्होंने कहा कि यही प्रवृत्ति अन्य क्षेत्रों में भी होगी.


 



यह भी पढ़िएः गुजरात: सहमति से हटाई 500 साल पुरानी दरगाह, पीएम मोदी ने मंदिर पर पताका फहराई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.