नई दिल्लीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि आज उत्तर प्रदेश में गोवा से ज्यादा ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं और यह धर्म के प्रति लोगों के बढ़ते झुकाव और आस्था का परिणाम है. मथुरा में लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में आज सर्वाधिक संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. पहले गोवा नंबर एक पर था जबकि उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर था. लेकिन पिछले साल 80 लाख पर्यटक गोवा गये जबकि काशी में सात करोड़ और ब्रज में छह करोड़ श्रद्धालु आए.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने किया ऐलान
राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने वृन्दावन स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम धार्मिक अस्पताल में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए स्थापित की गई अत्याधुनिक पीईटी सीटी (पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी एवं कम्प्यूटेड टोमोग्राफी) मशीन का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि इससे गरीब मरीजों को पीईटी-सीटी स्कैनर से लाभ मिलेगा. 


कहा-स्वास्थ्य क्षेत्र में हुआ बदलाव
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में हाल के समय में काफी बदलाव हुआ है. योगी ने कहा, ‘‘पहले कोई गरीब व्यक्ति कैंसर, हृदय, गुर्दा रोग या किसी और गंभीर बीमारी से पीड़ित होता था तो उसके लिए उपचार कराना बहुत कठिन होता था. मगर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के जरिए आज गरीब व्यक्ति को पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है. 


उत्तर प्रदेश में 3400 करोड़ की राशि आयुष्मान भारत के माध्यम से गरीबों को इलाज के लिए प्रदान की गई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश में 75 में से 72 जिलों में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है. पहले केवल 36 जनपदों में गहन चिकित्सा बिस्तर की सुविधा थी आज प्रदेश के हर जिला अस्पताल में गहन चिकित्सा क्षेत्र की सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके अलावा सुदूर गांव में भी टेली कंसल्टेंसी के जरिए डॉक्टरी परामर्श उपलब्ध कराई जा रही है. 


मुख्यमंत्री योगी ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता के कल्याण की कामना की. मथुरा में धार्मिक पर्यटन में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के चलते शहर में बढ़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.