MP Harda firecracker factory explosion:  मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार सुबह  एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. बताया गया कि फैक्टी में एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. यह आंकड़ा आगे चलकर और भी बढ़ सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरदा जिले के बैरागढ़ इलाके में आग लगने से आसपास के साठ घर जलकर खाक हो गए और तीन दर्जन से अधिक राहगीर विस्फोट की चपेट में आ गए. प्रशासन ने 100 से ज्यादा घरों को खाली करा लिया है. फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं. विस्फोट में बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों में भी आग लग गई है.


...और हो सकती हैं मौतें
हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग का कहना है, 'आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. बचाव अभियान जारी है. छह लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 59 अन्य घायल हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और कई गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए भोपाल और इंदौर में भी ट्रांसफर कर दिया गया है.'



 


हरदा के सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने कहा, 'छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हैं. हताहतों और घायलों की संख्या में वृद्धि होगी.'


हरदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कंचन ने कहा, 'मंगलवार सुबह फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ. पूरा शहर काले धुएं से घिर गया. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है. हरदा, बैतूल, खंडवा और नर्मदापुरम से एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं.'


सीएम ने बुलाई बैठक
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में 100 मजदूर थे. घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई है. सीएम ने तत्काल मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और डिप्टी जनरल होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से वहां जाने का निर्देश दिया है. भोपाल, इंदौर के मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल की बर्न यूनिट को जरूरी तैयारियां करने के लिए कहा गया है.