नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन अरबपति मुकेश अंबानी ने '360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023' के अनुसार एक साल बाद सबसे अमीर भारतीय के रूप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. पिछले वर्ष की तुलना में 2 प्रतिशत वृद्धि के साथ 808,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अंबानी शीर्ष पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अडाणी दूसरे नंबर पर
उद्योगपति गौतम अडानी की संपत्ति में 57 फीसदी की गिरावट के बावजूद 474,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं. पिछले साल अडानी अंबानी से 3 लाख करोड़ रुपये आगे थे और 2023 में अडानी अंबानी से 3.3 लाख करोड़ रुपये आगे हैं.


बाकी लोगों का देखिए नाम
शीर्ष दो उद्योगपतियों के बाद वैक्सीन निर्माता साइरस एस. पूनावाला (278,500 करोड़ रुपये), एचसीएल समूह के शिव नादर (228,900 करोड़ रुपये), हिंदुजा समूह के गोपीचंद हिंदुजा (176,500 करोड़ रुपये) और सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप सांघवी (164,300 करोड़ रुपये) हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक, 1,000 करोड़ रुपये वाले अमीरों की संख्या 216 बढ़कर 1,319 हो गई. भारत के अमीरों की कुल संपत्ति 109 लाख करोड़ रुपये है, जो सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से अधिक है.


सबसे कम उम्र के अमीर भारतीय का खिताब जेप्टो के संस्थापक 20 वर्षीय कैवल्य वोहरा को मिला. दूसरी ओर, प्रिसिजन वायर्स इंडिया के संस्थापक, 94 वर्षीय महेंद्र रतिलाल मेहता ने 2023 में अमीरों की सूची में पहली बार प्रवेश किया.


जहां तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फॉलोअर्स की संख्या का सवाल है, टाटा ग्रुप के रतन टाटा के फॉलोअर्स सबसे अधिक 1.26 करोड़ है और उनके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा हैं, जिनके 1.08 करोड़ फॉलोअर्स हैं.