नहीं रहे मशहूर शायर मुनव्वर राना, लखनऊ में दिल का दौरा पड़ने से निधन
`मां` पर अपनी भावनात्मक शायरी से देश-दुनिया में नाम कमाने वाले मुनव्वर राना ने बीते कुछ सालों में विवादित बयान भी दिए थे.
लखनऊ. देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना का लखनऊ के एक अस्पताल में रविवार रात निधन हो गया. वो बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. 'मां' पर अपनी भावनात्मक रचनाओं से देश में नाम कमाने वाले मुनव्वर राना 71 साल के थे. राना लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती थे. उन्हे बीते साल तबीयत खराब होने पर लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें किडनी और हृदय रोग से संबंधित कई समस्याएं थीं. उनकी तबीयत इतनी बिगड़ी कि वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था.
बाद में एसजीपीजीआई अस्पताल में गाल ब्लैडर में दिक्कत के कारण उनकी सर्जरी की गई थी. वो बीती 9 जनवरी से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. मुनव्वर राना के देहांत पर समाजवादी पार्टी ने कहा है- पार्टी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है. देश और दुनिया में भारत का नाम बुलंदियों पर ले जाने का काम मुनव्वर राना साहब ने किया. वो किसी तआरुफ़ के मोहताज नहीं हैं. उनका निधन बड़ी क्षति है. समाजवादी पार्टी उनके निधन पर दुख व्यक्त करती है.
शायरी से खूब कमाया नाम
मुनव्वर राना ने जिंदगी में शायरी की बदौलत पूरे देश में नाम कमाया था. उन्हें साल 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. मुनव्वर की किताबों में 'मां', 'मुहाजिरनामा', 'मीर आ के लौट गया', 'रुखसत करो मुझे', 'घर अकेला हो गया', 'ढलान से उतरते हुए', 'सुखन सराय' शामिल हैं.
विवादित बयानों से रहा नाता
बता दें कि बीते कुछ सालों से मुनव्वर राना के कुछ बयान विवादित भी हुए. साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो मैं राज्य छोड़ दूंगा. बड़े दुख के साथ मुझे यह प्रदेश छोड़ना पड़ेगा. इसके अलावा CAA-NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान राना ने उत्तर प्रदेश की सरकार का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें योगी के राज में यूपी में डर लगने लगा है. साथ ही राना ने फ्रांस में कार्टून विवाद को लेकर हुई एक टीचर की गला रेत कर हुई हत्या का भी बचाव किया था.
ये भी पढ़ें: 'मेरे पिता का सपना...': राम मंदिर समारोह से पहले उद्धव ठाकरे ने BJP पर साधा निशाना, राष्ट्रपति को लिखा पत्र
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.