देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा. इस बात का खुलासा एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने किया है. टेस्ट के लिए पुलिस जल्द कोर्ट में प्रार्थना पत्र जारी करेगी. वहीं रिसॉर्ट में कार्यरत युवती की हत्या के मामले में एसआइटी 10 दिन के अंदर आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल कर सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 दिन में चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस


पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीजी ने बताया कि 10 दिन के अंदर-अंदर चार्जशीट जारी कर दी जाएगी. हत्या, साक्ष्य मिटाने, आपराधिक षड्यंत्र, अनैतिक कार्य के लिए दबाव डालने के तहत चार्जशीट दाखिल की जाएगी.


फोंरेसिंक रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस


सूत्रों की मानें, तो इस मामले में एसआईटी ने काफी इलेक्ट्रानिक व फोरेंसिक साक्ष्य जुटा लिए हैं. हालांकि, चंडीगढ़ लैब भेजे गए साक्ष्यों में से एक-दो की रिपोर्ट अब तक एसआईटी को नहीं मिल पाई हैं. आरोपपत्र दाखिल करने के लिए एसआईटी इन्हीं रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


यह भी पढ़िए: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का अनुभव किया साझा, सरकार पर उठाए सवाल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.