जोधपुर. चुनावी राज्य राजस्थान में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा-अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो इसका परिणाम समृद्ध राजस्थान होगा. मैं गहलोत जी को आराम करने के लिए कहूंगा, हम हर चीज का ध्यान रखेंगे. गहलोत जी ने जोधपुर में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन नहीं किया क्योंकि उन्हें पता है कि मोदी के तहत राज्य सुरक्षित रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने जोधपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र द्वारा सिलेंडर पर दी गई सब्सिडी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा-उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को अब 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा. इससे राजस्थान के 70 लाख परिवारों के अलावा देशभर की महिलाओं को फायदा होगा.


रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण का जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब बीजेपी सत्ता संभालेगी, तो वह यह सुनिश्चित करेगी कि रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से नया रूप दिया जाए और वे हवाई अड्डों से भी बेहतर बनकर उभरें. 


पीएम ने लाल डायरी का किया जिक्र
लाल डायरी पर टिप्पणी करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- पिछले पांच वर्षों में राज्य सरकार ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है. यह केवल कुर्सी के खेल के बारे में है, जो 24/7 जारी है. लोग कहते हैं कि लाल डायरी में भ्रष्ट कांग्रेस के हर काले कारनामे हैं. लाल डायरी के काले राज उजागर होने चाहिए. इसीलिए राज्य को बीजेपी सरकार की जरूरत है. 


ये भी पढ़ें- Sikkim Floods: सिक्किम में आई भीषण बाढ़, सेना के 23 जवान लापता, जानें कैसे बना इतना भयानक मंजर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.