Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, 6.2 मापी गई तीव्रता
Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल था.
नई दिल्ली: Earthquake: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है. उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. एनसीआर में 2 बजकर 53 मिनट पर झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान रिहायशी इलाकों और दफ्तरों में काम करने वाले लोग इमारतों से निकल आए.
नेपाल था केंद्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल था. इसकी तीव्रता 4.46 और 6.2 बताई जा रही है. यूपी के कुछ इलाकों में भी भूकंप का प्रभाव देखने को मिला है.
पहला झटका 2:25 पर आया
पहला झटका दोपहर 2:25 बजे आया. इसकी तीव्रता 4.46 बताई जा रही है. इसके ठीक आधे घंटे बाद दोपहर 2:53 बजे भूकंप का एक और झटका आया. इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई.
ये भी पढ़ें- 2024 में भारत को मिलेगा S-400 मिसाइल सिस्टम, जानें कैसे China और Pak के लिए है खतरे की घंटी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.