राजस्थान में हुआ नए मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें किस-किस ने ली मंत्री पद की शपथ
New cabinet expanded in Rajasthan: आज शनिवार 30 दिसंबर को राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए आज ही सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी. राजस्थान में राज्यवर्धन राठौर, किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खिमसर, बाबूलाल खराड़ी, जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत, सुरेश सिंह रावत समेत मदन दिलावर ने मंत्री पद की शपथ ली है.
नई दिल्लीः आज शनिवार 30 दिसंबर को राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए आज ही सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी. राजस्थान में राज्यवर्धन राठौर, किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खिमसर, बाबूलाल खराड़ी, जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत, सुरेश सिंह रावत समेत मदन दिलावर ने मंत्री पद की शपथ ली है.
BJP को 115 सीटों पर मिली जीत
हाल ही में प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में 199 सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को 69 सीटों पर जीत मिली थी. इस शानदार जीत के लगभग एक हफ्ते बाद पार्टी ने काफी चौंकाते हुए भजन लाल शर्मा को नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया.
जन्मदिन के मौके पर ली CM पद की शपथ
भजन लाल शर्मा ने 15 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी. इस दौरान राजस्थान के डिप्टी सीएम के रूप में दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा ने शपथ ली थी.
राजस्थान में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने शपथ तो ले थी, लेकिन अभी तक नए मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ, जो आज पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे.
मंत्री पद की शपथ लेने वालों के नाम
कन्हैयालाल चौधरी, सुमित गोदारा, संजय शर्मा, गौतम कुमार दक, झावर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हीरालाल नागर, ओटाराम देवासी, डॉ किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, हेमंत मीणा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.