नई दिल्ली:  भारत में अत्यधिक अमीर व्यक्तियों  ( Ultra Rich Individuals) की संख्या बीते साल यानी 2023 में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 13,263 हो गई है. 'नाइट फ्रैंक इंडिया' की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में बढ़ती समृद्धि के कारण अल्ट्रा हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (Ultra High Net Worth Individuals) की संख्या 2028 तक बढ़कर करीब 20 हजार हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन होते हैं UHNWI? 
UHNWI वे व्यक्ति होते हैं जिनकी कुल संपत्ति तीन करोड़ डॉलर या उससे अधिक है. बुधवार को एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में रियल एस्टेट सलाहकार  'नाइट फ्रैंक इंडिया' ने 'द वेल्थ रिपोर्ट 2024' जारी करते हुए कहा कि भारत में UHNWI की संख्या 2023 में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 13,263 हो गई, जबकि इससे पिछले साल यह 12,495 थी. भारत में UHNWI की संख्या के 2028 तक बढ़कर 19,908 होने की उम्मीद है. 


भारत में बढ़ी है अमीरों की संख्या 
'नाइट फ्रैंक इंडिया' के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, 'धन सृजन के बदलाव वाले युग में भारत वैश्विक आर्थिक क्षेत्र में समृद्ध और बढ़ते अवसरों के प्रमाण के रूप में खड़ा है. देश में बेहद अमीरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अगले पांच साल में इसमें 50.1 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है.'


2024 में  बढ़ सकती है UHNWI की संपत्तियां  
'नाइट फ्रैंक इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार, 90 प्रतिशत भारतीय UHNWI की संपत्तियों में 2024 में बढ़ोतरी की उम्मीद है. वहीं 63 प्रतिशत की संपत्तियों के मूल्य में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर अमीरों की संख्या अगले पांच साल में 28.1 प्रतिशत बढ़कर 8,02,891 होने का अनुमान है. 


इन देशों में भी बढ़ी UHNWI की संख्या  
साल 2023 में वैश्विक स्तर पर UHNWI की संख्या 4.2 प्रतिशत बढ़कर 6,26,619 हो गई, जो एक साल पहले 6,01,300 थी. यह वृद्धि 2022 में देखी गई गिरावट से कहीं अधिक है.  बाकी  देशों की बात की जाए, तो तुर्किये में अमीरों की संख्या में सालाना आधार पर सबसे अधिक 9.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके बाद अमेरिका में अमीरों की संख्या 7.9 प्रतिशत, भारत में 6.1 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया में 5.6 प्रतिशत और स्विट्जरलैंड 5.2 प्रतिशत बढ़ी है. 


IANS


यह भी पढ़ें- भारत में गरीबी दर में आई बड़ी गिरावट, SBI की इस रिसर्च में दावा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.